window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सारनी: नही होगा 26 जनवरी में रामरख्यानी स्टेडियम में कार्यक्रम - MPCG News

सारनी: नही होगा 26 जनवरी में रामरख्यानी स्टेडियम में कार्यक्रम

इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस का पर्व रामरख्यानी स्टेडियम में नहीं मनाए जाने के कारण लोगों में आक्रोश

आखिर क्या वजह थी जो कार्यक्रम को निरस्त किया गया ?

सारणी/जीत आम्रवंशी, मध्यप्रदेश के बैतुल जिले का एक शहर जो कि स्वच्छता की मिसाल देने में अव्वल आने वाले में से एक सारणी शहर है जहाँ के रामरख्यानी स्टेडियम में प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी पर विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाती है। जहाँ सुंदर मनमोहक झांकी और नृत्य कलाओं से कार्यक्रम होते है लेकिन उजड़ती सारणी में अधिकारियों को वह भी रास नही आई। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि।

सारणी के रामरख्यानी स्टेडियम में 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से कार्यक्रम किये जाते है लेकिन उजड़ते शहर कहे या कोरोना महामारी की लहर के प्रकोप का कारण शहर की जनता को भलीभांति ज्ञात है। प्रतिवर्षानुसार होने वाले कार्यक्रम का बजट मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी के तरफ से तैयार किया जाता है लेकिन मुख्य अभियंता के आदेश अनुसार इस रामरख्यानी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया ही। हालांकि कार्यक्रम निरस्त करने की पुष्टि नही हुई।

कोरोना महामारी के बाद शहर के मठारदेव मंदिर में लगने वाला मेला में भी लाखों के श्रद्धालु आते है लेकिन अधिकारियों की नजर वहाँ नही पड़ी तो आखिर वजह थी जो कार्यक्रम को निरस्त किया गया। अब देखना यह होगा कि बैतुल जिले में कहा और किस जगह 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) का पर्व मनाया जाता है या नहीं ?

Related posts

शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू:इस बार पालकी में सवार होकर आईं मां जगदंबे,त्योहारों का मौसम पितरों की विदाई होने कि बाद बाजार में लौटी रौनक लोगों ने शुरू की खरीदारी शुभ मुहूर्त के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हुई

MPCG NEWS

मुलताई: आवासीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए विद्यार्थियों का हुआ चयन

MPCG NEWS

सुखदेव चरित्र की कथा का किया बखान, भागवत में सत्य को परमेश्वर कहा गया है पंडित – अमित महाराज

MPCG NEWS

Leave a Comment