window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 18 जून को बैतूल ज़िले में SIF मनाएगा फादर्स डे - MPCG News

18 जून को बैतूल ज़िले में SIF मनाएगा फादर्स डे

‘सेव इंडियन फैमिली‘ का ज़िले में यह दूसरा साल फादर्स डे मनाने का

बैतूल। संस्था के प्रमुख सदस्य डॉ संदीप गोहें ने बताया है कि वैसे तो हर दिन पिता दिवस होता है , मगर फादर्स डे ख़ास वो दिन होता है जब हम पिता को आभार प्रकट करते है ।
यह दिन पिता दिवस मानते हुए sif बैतुल 18 तारीख़ को एक लीगल सेमिनार रखा है इसमें पीड़ित पिता (पुरुष) द्वारा अपना अनुभव , आप बीती और अपनी शिकायत बतायेगे उनकी शिकायत और समस्या सुनकर उनका निवारण और उपाए बाता कर, केक कट कर फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा ।
ये कार्यक्रम इस रविवार को hotel ic inn मैं दोपहर समाये 12 से 3 बजे रखा गया है ।

कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए डॉ संदीप गोहे ने बताया कि प्रताड़ना का शिकार हो रहे पुरुषों को कानूनी जानकारी से अवगत कराना एवं उनकी आवाज मुखर करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज प्रताड़ना, हनी ट्रैप, ऑनलाइन फ्रेंडशिप, शादी के लिए दबाव बनाना, लिव इन रिलेशनशिप में वर्षों तक रहने के बाद झूठे केस लगाना, वर्किंग प्लेस पर हरेसमेंट, धारा 498, 125 सीआरपीएस, घरेलू हिंसा एक्ट 2005 व अन्य कानूनों के दुरुपयोग से पुरुष प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं ।चाइल्ड कस्टडी और जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी ।

Related posts

बैतुल: मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी भाजपा नेता ने देर रात एसपी कार्यालय में किया सरेंडर

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी: निर्वाचन कार्य में लापरवाही, दैनिक वेतन भोगी को कार्य से किया पृथक

MPCG NEWS

MP को मिले 8 नए IAS अधिकारी, अलग-अलग जिलों में संभालेंगे अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी

MPCG NEWS

Leave a Comment