window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); 1नोटिस थमाने के बाद भी नींद से नहीं जागा आबकारी अमला.....सलामतपुर से गुजरे हाइवे पर नियम कायदों को ताक पर रखकर आबकारी नीति के विरुद्ध चल रही शराब दुकान - MPCG News

1नोटिस थमाने के बाद भी नींद से नहीं जागा आबकारी अमला…..सलामतपुर से गुजरे हाइवे पर नियम कायदों को ताक पर रखकर आबकारी नीति के विरुद्ध चल रही शराब दुकान

1नोटिस थमाने के बाद भी नींद से नहीं जागा आबकारी अमला…..सलामतपुर से गुजरे हाइवे पर नियम कायदों को ताक पर रखकर आबकारी नीति के विरुद्ध चल रही शराब दुकान

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।कस्बा सलामतपुर में पेट्रोल पंप के समाने देशी अंग्रेजी शराब दुकान हाइवे की सड़क की जद में सुराप्रेमियों को शराब परोस रही है।जिससे कभी कोई बड़ा सड़क हादसा आसानी से घटित हो सकता है।यह शराब दुकान विदिशा के आबकारी शराब ठेकेदार पंकज उपाध्याय की है।आबकारी महकमे के आला अफसरों की मिलीभगत सांठगांठ के चलते नियम विरुद्ध हाइवे सड़क किनारे धड़ल्ले से चल रही है।हालांकि आबकारी विभाग के उप निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि हमने आबकारी अधिकारी वंदना पांडेय के जरिए शराब दुकानदार को वहां नोटिस भेजकर जल्द शराब दुकान को अन्य जगह शिफ्ट करवा दी जाएगी।
यहां भी हो रही नियमों की अवहेलना
जिले में कई जगहों पर शराब की देशी अंग्रेजी दुकानें खुल चुकी है।वहीं कई शराब दुकानें शराब के अहातों के साथ खुल चुकी हैं।जबकि प्रदेश सरकार ने शराब दुकानों के साथ अहाते हटाने के सख्त कदम उठाते बंद करने का एलान किया था।वहीं शासन के निर्देश नीति के विरुद्ध शराब दुकान सड़क से वाइन शॉप की दूरी 200 मीटर होना चाहिए।लेकिन रायसेन जिला मुख्यालय पर ही नए बस स्टैंड के सामने भोपाल रोड़ पर धड़ल्ले से नियमों के विरुद्ध चल रही है।इसी तरह पाटनदेव पोल फैक्ट्री के सामने सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर शराब दुकान नियम विरुद्ध चल रही है ।
नियम विरुद्ध चल रहे अहाते
आबकारी विभाग के अधिनस्त सभी शराब ठेकेदारों को नियमों का पालन करना कोई बड़ी बात नहीं है।खरबई सेहतगंज टेढिया पुल के आगे शराब दुकानों में सुराप्रेमियों द्वारा अहातों में सरेआम जाम छलकाते नजर आ रहे हैं।
इनका कहना है
सलामतपुर के नागरिकों ने यह शिकायत की थी कि सड़क किनारे शराब की कलारी जल्द हटाई जाए।हमने शराब ठेकेदार पंकज उपाध्याय विदिशाको नोटिस देकर दूसरी जगह शराब दुकान शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।विवेक सक्सेना एसआई आबकारी विभाग रायसेन

Related posts

मुलताई: नगर पालिका अध्यक्ष मनोनीत होने पर वर्षा गढ़ेकर ने कार्यालय पहुँचकर लिया प्रभार

MPCG NEWS

सतना की माशूम से उज्जैन में दुष्कर्म करने वाले 5 ऑटो वालो को पुलिस ने किया राउंडअप** 

MPCG NEWS

घोड़ाडोंगरी: एमपी वर्किंग जर्नालिस्ट युनियन ब्लॉक इकाई का हुआ गठन, शिवाजी सुने बनाए गए ब्लॉक अध्यक्ष सचिव शंकर साहू

MPCG NEWS

Leave a Comment