window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); स्कूल बस में घुसकर नाबालिक बच्चे से मारपीट करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए बसडदेई पुलिस ने किया अपराध दर्ज। - MPCG News

स्कूल बस में घुसकर नाबालिक बच्चे से मारपीट करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए बसडदेई पुलिस ने किया अपराध दर्ज।

लोकेशन
जिला सुरजपुर बसदेई छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी

हेड लाईन

स्कूल बस में घुसकर नाबालिक बच्चे से मारपीट करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए बसडदेई पुलिस ने किया अपराध दर्ज।

एंकर

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जूर निवासी परवेज आलम प्रतिदिन की भांति स्कूल बस से शिक्षा प्राप्त करने पांडव पारा डीएवी स्कूल गया था
पांडव पारा डी ए वी स्कूल में आरोपी युवक का पुत्र भी परवेज आलम के साथ पढ़ाई करता था स्कूल छुट्टी के दौरान आरोपी युवक का पुत्र व परवेज आलम दोनों खेल रहे थे खेल-खेल में ही दोनों बच्चों के बीच आपस में थोड़ी सी नोक झोंक हुई जिससे कि आरोपी युवक का पुत्र जिसकी जानकारी वह अपने पिता को देता है
इसी बीच परवेजआलम व बाकी बच्चे भी बस में सवार होकर वापस स्कूल से अपने घर की ओर आ रहे थे इसी बीच आरोपी युवक बस को रुकवा कर बस के अंदर घुस गया और परवेज आलम को गंदी-गंदी गालियां तथा लात घुसो और मुक्को से मारपीट करता रहा जिससे नाबालिक बच्चे परवेज आलम को गंभीर चोटे आई
घर पहुंचते ही परवेज आलम ने जिसकी जानकारी अपने पिता को दी जानकारी मिलते ही प्रवेश आलम के पिता गुलाम मुस्तफा के द्वारा घायल बच्चे को लेकर तत्काल चौकी प्रभारी बसडेई को अपना एक लिखित आवेदन दिया
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी प्रभारी बसदेई के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया
नाबालिक स्कूल स्कूली बच्चों के साथ इस तरह के कृत्य होना बड़े ही शर्म की बात है
चुकी बस्देई पुलिस के द्वारा आरोपी युवक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध दर्ज तो हो चुका है अब देखने वाली बात होगी कि उक्त आरोपी युवक पर कार्यवाही कब होती है हालांकि ऐसे युवकों पर कार्यवाही होना न्याय हित में उचित होगा ताकि भविष्य में कोई भी स्कूली बच्चों के साथ इस तरह का कृत न कर पाए सुनने में तो यह भी आ रहा है कि आरोपी युवक राजनीति से भी जुड़ा हुआ है अब भूतल पर क्या स्थिति बनेगी यह तो बसडेई पुलिस की भूमिका ही बताएगी प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

कतिया समाज ने किया 2024 नव वर्ष पंचांग का विमोचन समाज के पदाधिकारी रहे उपस्थित।

MPCG NEWS

शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने दी परम पूज्य विद्यासागर जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

MPCG NEWS

बदला सर्द मौसम:सोमवार से उत्तर की जगह पूर्वी सर्द हवाएँ शुरू 3 दिन से 12 के ऊपर ठहरा रात का पारा

MPCG NEWS

Leave a Comment