सड़क किनारे खड़े ऑटो से टकरा गई पल्सर बाइक
सारनी, जीत आम्रवंशी। पाथाखेड़ा स्टेट हाइवे बजरंग मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी मुताबिक ग्राम खैरवानी के ढकनी भाटा निवासी राकेश धुर्वे उम्र 19 वर्ष एवं प्रदीप धुर्वे उम्र 18 वर्ष जिसमे प्रदीप धुर्वे की मौके पर मौत हो गई। पाथाखेड़ा पुलिस ने गंभीर हालत में पड़े राकेश धुर्वे को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों युवक काम करने घोड़ाडोंगरी जा रहे थे जिनकी पल्सर MP48ZC6883 सड़क किनारे खड़े ऑटो से टकरा गई।