अंबेडकर भवन के पास बनेगा बाल उद्यान, पीआईसी की बैठक में 15 बिंदुओं पर चर्चा
सारनी, जीत आम्रवंशी। नगर पालिका परिषद सारनी में सोमवार 5 अगस्त 2024 को प्रेसिडेंट इन कॉउसिंल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एजेंडे के अनुसार 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई। नगर पालिका पाथाखेडा के अंबेडकर भवन के पास बाल उद्यान बनाएगी। लोगों की सुविधा के लिए एक नया स्वर्ग रथ वाहन और दो डी-फ्रिजर खरीदे जाएंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में पीआईसी की बैठक सोमवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई। बैठक में’ अध्यक्ष किशोर बरदे, सभापति दशरथ सिंह जाट, भीम बहादुर थापा, भावना माकोडे, संगीता धुर्वे, रोशनी झपाटे, गणेश महस्की एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लिक्विड मैनेजमेंट के तहत डीपीआर को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा हैंडपंप, संधारण कार्य एक नग शव वाहन (स्वर्ग रथ वाहन), तीन नए डी-फ्रिजर खरीदने पर चर्चा हुई। डब्ल्यूसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अनापत्ति दिए जाने के बाद अंबेडकर भवन के समीप बाल उद्यान बनाने पर चर्चा हुई साधनार्थ नगर पालिका अध्यक्ष ने बारिश के दौरान जिन क्षेत्रों में सड़कों पर कीचड़ हो गया है उन पर स्टोन डस्ट डालने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, शाखा प्रभारी उपस्थित थे।