पड़ोसियों ने बचाई जान, आरोपी मौके से बाइक छोड़कर हुए फरार

बैतूल/सारणी, थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 8 साल के बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की गई। पड़ोसियों की सतर्कता से बच्चे की जान बच गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह घटना लगभग रात 9:55 बजे की है, जब मंदिर से वापस लौट रहे बच्चे से दो युवकों ने गाड़ी में बैठने को कहा तथा जबरन पकड़कर अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन आस-पास के लोगों ने स्थिति को समझते हुए तुरंत बीच में हस्तक्षेप किया और युवकों को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस के आने और जल्द कार्रवाई की धमकी देने पर बदमाशों ने मोटर साइकिल छोड़कर भागना ही उचित समझा।
पड़ोसियों ने दिखाई हिम्मत, भागे बदमाश
तनवीर ने जब गाड़ी में बैठने से इनकार किया, तो दोनों युवकों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। यह सब बच्चों के पड़ोसियों ने देख लिया। उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए युवकों को पकड़ने की कोशिश की और पुलिस को बुलाने की धमकी दी। पड़ोसियों को अपनी ओर आता देख और पुलिस के नाम से डर कर दोनों युवक अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए।
पिता ने दर्ज कराई शिकायत, बाइक जब्त
तनवीर के पिता शशि कनौजिया ने तुरंत सतर्क होकर सारणी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मौके से आरोपी युवकों की मोटर साइकिल बजाज पल्सर (MP 04 VC 6835) जब्त कर अपने जांच को तेज कर दिया है। सारणी पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है और युवक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
इनका कहना है –
8 वर्षीय बालक को किडनैपिंग की कोशिश करने की जानकारी मिली है। मामला दर्ज नहीं किया गया है। ताबिश करने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।
जयपाल इवनाती, थाना प्रभारी सारनी