window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); सांसद का स्वागत आभार रैली में हुआ जगह जगह भव्य स्वागत - MPCG News

सांसद का स्वागत आभार रैली में हुआ जगह जगह भव्य स्वागत

शिव शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण*

 

सांसद का स्वागत आभार रैली में हुआ जगह जगह भव्य स्वागत**

पामगढ़ मंडल छत्तीसगढ़ की काशी भूत भावन भगवान लक्ष्मणेश्वर एवं मां शबरी की पावन धरा नगर पंचायत खरौद में भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े का आगमन हुआ जहां जिला के यशस्वी अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल जी एवं पामगढ़ मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा जी के साथ जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया इसके पश्चात मंदिर दर्शन पूजन के साथ मंत्रोचार के साथ विधिवत भक्ति भाव पूर्वक लघु रुद्राभिषेक के साथ सवा लाख अक्षत चढ़ा कर पूजन प्रार्थना किया गया और राज्य देश की खुशहाली की कामना किया गया, बाबा भोलेनाथ की आशीर्वाद लेकर कार्यकर्ताओं से मिलने कार्यक्रम स्थल पर जाते-जाते रास्ते में मंडल महामंत्री शरद शर्मा निवास, उत्तम सोनी निवास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव निवास के साथ विभिन्न जगहों पर उनका गुलदस्ते श्रीफल साल पटाखे के साथ स्वागत किया गया ,निरीक्षण भवन कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ, जिला पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी द्वारा ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने पर बधाई शुभकामनाएं दी गई, इस स्वागत आभार रैली में जिला के अध्यक्ष गुलाब सिंह जी द्वारा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सभी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारीयो की कड़ी मेहनत कर जिला के सभी विधानसभा में अच्छी मतदान एवं ऐतिहासिक वोट प्राप्त करने पर सभी को धन्यवाद आभार प्रकट किया साथ ही विभिन्न विषयों पर बात रखते हुए पिछले लोकसभा विधानसभा से बसपा, कांग्रेस दोनों को पछाड़ते हुए इस लोकसभा की जीत में पामगढ़ विधानसभा , अकलतरा विधानसभा, जांजगीर चांपा जिले का अहम भूमिका रहा, इसके पश्चात आभार रैली को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश जांगड़े द्वारा यह चुनाव मैं नहीं लड़ रही थी मेरे संगठन कार्यकर्ता पदाधिकारी और मेरे भाजपा परिवार के लोग तन मन से कड़ी मेहनत कर सब के सब चुनाव लड़ रहे थे ,इस तरह लग नही रहा था कि मैं चुनाव लड़ रही हूं , हम सब कमल फूल थे इसलिए मुझे पूरा विश्वास था यह चुनाव मोदी जी के एवं विष्णु देव साय जी की सुशासन और विकसित भारत के संकल्प का चुनाव था यह विजय मेरे साथ मेरे कार्यकर्ताओं की जीत है, सदैव क्षेत्र के विकास के लिए आप लोगों की बीच रहूंगी इस तरह सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जांजगीर लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ग़ुलाब सिंह चंदेल, अंबेश जांगड़े पूर्व विधायक, जिला महामंत्री यशवंत साहू, , गुरूदयाल पाटले जिला मंत्री , धनंजय सिंह ठाकुर अध्यक्ष जिला किसान मोर्चा,व्यास वर्मा मंडल अध्यक्ष , शरदचंद्र शर्मा महामंत्री ,उत्तम सोनी, गोविंद यादव, बसंत यादव , प्रशांत दुबे जिला समन्वयके, गेंद बाई आदित्य पार्षद, इंद्र देवांगन पार्षद, निर्मला यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायतखरौद,रुक्मणी पाठक पार्षद, हृदय यादव, ईश्वरी यादव, छत्रपाल केसरवानी,उमाशंकर निर्मल कर, राजेंद्र आदित्य, बलदाऊ यादव, रामेस्वर साहू, जवाहर आदित्य ,राजेश्वर साहू सरपंच देवरी,पुरूषोत्तम साहू , रामहरि साहू , रामकली डडसेना,मनोहर शास्त्री, रामकुमार श्रीवास, चंद्रवती सोनी, गंगा सोनी, भुवनेश्वरी सोनी,अश्वनी देवांगन, नरेश्वरी रामकुमार श्रीवास, सविता तिवारी,गोपाल आदित्य, आशीष तिवारी, तुलाराम साहू, पुष्पेंद्र सिंह,राहुल सिंह,मनोबल, जहिरे , पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़,खेद नाथसाहू, सतीश जांगड़े, चिराग पाठक, ईश्वरी यादव जनक भारद्वाज, रामेश्वर साहू, हे कृष्णा साहू, सुभाष साहू, ऊग्रसेन साहू , ईश्वरी यादव के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवम कार्यकर्ताओ कीओर से सांसद का भव्य स्वागत किया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी स्वागत एवम उद्बोधन के पश्चात् ,,,जगह जगह पर विभिन्न ग्राम पंचायत में संगठनों के द्वारा सांसद का भव्य स्वागत किया गया देवरी मोड़ में सांसद का स्वागत किया गया एवं शिव शक्ति महाविद्यालय खोरसी मैं प्रशांत दुबे एवं खेदनाथ साहू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एवम लोहरसी शिशु मंदिर में राम कीर्तन कश्यप अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर संसद द्वाराआभार प्रकट करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद के लिए आगे रहूंगी, इस आभार कार्यक्रम में ज्येष्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, उनके साथ जिला गुलाब सिंह चंदेल एवं मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा साथ रहे कार्यक्रम का संचालन पामगढ़ मंडल के महामंत्री शरद चंद्र शर्मा द्वारा किया गया,

Related posts

धनबाद के बरमसिया में हावड़ा रेलखंड पर मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका

MPCG NEWS

बिजली गुल से लोग परेशान

MPCG NEWS

बड़नगर चामला नदी के पुल के नीचे मिली युवक की लाश 

MPCG NEWS

Leave a Comment