सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के प्रयास से सांची विधानसभा को मिली 19 आगनवाड़ी केंद्रों की सौगात
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सांची विधानसभा में 19 आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है,प्रत्येक आंगनवाड़ी की लागत 11.22 लाख व कुल लागत 213.18 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई॥
सांची रायसेन विधानसभा को नित नई मिल रही सौगातो के लिए सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का आभार व्यक्त किया
डॉ चौधरी ने बताया कि हमारी सरकार सांची रायसेन विधानसभा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी,हमने सांची विधानसभा के विकास के लिए जो कहा वो किया,सांची में विकास की गंगा अनवरत बहती रहेगी ॥
इन आगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण को मिली स्वीकृति-
• गैरतगंज नगर पंचायत की 9
• साँची जनपद पंचायत की 8
• गैरतगंज के ग्राम गढ़ी व ग्राम टेहरी
————————————-
सादर प्रकाशनार्थ
कार्यालय
सांची विधायक एवं पूर्व मंत्री
डॉ प्रभुराम चौधरी