जिला सुरजपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन तिवारी
सूरजपुर।
पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर जिले में सजग सूरजपुर अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात पुलिस के द्वारा स्थानीय ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णपुर के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों के बारे में बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में यातायात के आरक्षक शशिकांत मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को यातायात के संकेतों के बारे में बताया और कहा कि सड़क पर सफर के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, जो कोई सड़क पर थोड़ी भी लापरवाही बरतता है तो वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकता है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने के दौरान सावधानी बरतने, सड़क सावधानीपूर्वक पार करने, 18 वर्ष की उम्र होने पर डाईविंग लायसेंस बनवाकर ही बाईक चलाने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान यातायात प्रभारी सुनील सिंह, प्राचार्य रिंकू उपाध्याय, प्राचार्य श्रवण कुमार, शिक्षक केशव प्रसाद शर्मा, राकेश सिंह, गणेश गडेरी व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।