window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का हवन की पूर्णाहुति के बाद हुआ समापन भंडारे में श्रद्धालुओं ने की भोजन प्रसादी ग्रहण - MPCG News

संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का हवन की पूर्णाहुति के बाद हुआ समापन भंडारे में श्रद्धालुओं ने की भोजन प्रसादी ग्रहण

संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा का हवन की पूर्णाहुति के बाद हुआ समापन भंडारे में श्रद्धालुओं ने की भोजन प्रसादी ग्रहण

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन।शहर के फौजदार मोहल्ला वार्ड 3 में सेन परिवार द्वारा संगीतमयीश्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया।गुरुवार को हवन की पूर्णाहुति के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।श्रीमद भागवत कथा का आयोजन गीता देवी सेन उनकी देवरानी ज्योति सेन परिवार की ओर से आयोजित कराई गई।सेन परिवार के पूर्वजों की स्मृति में उनकी आत्मिक शांति के लिए सात दिनों तक कराई गई।संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा पंडित अशोक पाराशर शास्त्री के श्रीमुख से किया गया।कथा समापन पर वह बोले श्रीमद भागवत कथा जीवन का मुख्य सार व आधार है।भागवत कथा सुनने से इंसान के समस्त पापों का विनाश हो जाता है।नर्मदा नदी के हर कंकड़ में भगवान शंकर समाहित है।पंडित आशीष पाराशर,फूफाजी प्रभुलाल सेन उनकी मित्र मंडली ने भागवत कथा के दौरान भरपूर सहयोग किया।भागवत कथा में विधायक प्रतिनिधि जमना सेन पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार यादव नपाध्यक्ष सविता सेन भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने शामिल होकर पुण्य लाभ उठाया।

Related posts

लौट रहा है दोना पत्तल का जमाना बस हमें ईमानदारी से पहल करना है बेगमगंज एसडीएम सौरभ मिश्रा की अनूठी पहल दोना पत्तल बैंक

MPCG NEWS

आबकारी विभाग ने जिला में अवैध मदिरा परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय की सघन जांच की

MPCG NEWS

विकसित भारत 2047 पर परिचर्चा का आयोजन

MPCG NEWS

Leave a Comment