शिवरीनारायण में केवट निषाद समाज की सामाजिक जनगणना नगर के प्रमुख सियानो द्वारा किया गया
ज्ञात हो की श्री राम वन पथ गमन मार्ग महानदी किनारे धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में समाज की आस्था की केंद्र है समाज के पूर्वजों वरिष्ठ सियान समाजसेवियों द्वारा नगर में 1961 में मंदिर की नीव रखी गई प्रत्येक सप्तमी को समाज की महासभा होता है और विगत 8 वर्ष से नगर में श्री राम जानकी जी भव्य शोभायात्रा निकाला जाता है ..वही शिवरीनारायण केवट निषाद समाज द्वारा नगर में सामाजिक सर्वे का कार्यक्रम पूर्ण हुआ केंद्रीय समिति शिवरीनारायण अंतर्गत 9 जिलों के 33 परिक्षेत्र आते है
श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर प्रमुख कार्यालय है..जहा समाज की उत्तरोत्तर विकास की चर्चा होती है…
इसी क्रम में शिवरीनारायण परिक्षेत्र की जनगणना सर्वे की कार्य चल रहा है, उचित संख्या जानने हेतु सभी गांव नगर शहर में सर्वे की शुरुआत हुई जहां महंतपारा, भोगहापारा के वार्ड नंबर 1 से पूरे 15 नंबर तक निवासरत केवट निषाद समाज की जनसंख्या की जानकारी पूरे 1 सप्ताह में भरे गर्मी में सघन जनसंपर्क कर एकत्रित किया गया जहा कुल 300 से अधिक घर है और लगभग 350 से 400 परिवार निवासरत है इस महत्वपूर्ण कार्य में युवा समाजसेवी केंद्रीय समिति के आजीवन सदस्य उग्रेश्वर गोपाल केवट एवं मीडिया प्रभारी अजय कुमार केवट,के कुशल नेतृत्व में कार्यालय प्रभारी जितेंद्र केवट,पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत डॉक्टर मनहरण केवट, बजरंग केवट ,विनय केवट , जेठू केवट ,महिला शक्ति से श्रीमती टीकेश्वरी केवट सबने मिलकर जनगणना सर्वे का कार्य किया
जिसे लेकर केवट निषाद समाज केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के केंद्रीय अध्यक्ष रामेश्वर केवट,केंद्रीय महासचिव रमेशचंद्र केवट, केंद्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर सनत केवट ने बधाई दी