प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरन्दुल दंतेवाड़ा जिले में बढ़ते हुए कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक अजय साहू के द्वारा प्राथमिक शाला भट्ठीपारा टिकनपाल, प्राथमिक शाला आलनार एवं आंगनबाडी केंद्र आलनार के बच्चों को गर्म कपड़े (स्वेटर) का वितरण किया गया। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, इस स्वेटर वितरण कार्यक्रम में शाला की शिक्षिका रुखमणि नेताम, प्रधान अध्यापक सुरेंद्र साहू, शिक्षक अशोक ठाकुर एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सोनबती निषाद उपस्थित थे। अजय साहू द्वारा पिछले कई वर्षों से यह नेक कार्य किया जा रहा है। उनके इस कार्य मे स्थानीय शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा।ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड बचने के लिए अजय साहू व उनकी टीम द्वारा बच्चों को जो गरम कपड़ें का वितरण किया गया वो निश्चित रूप से एक मानवीय कार्य है उनके इस सराहनीय कार्य को सभी नगर वासियों ने प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।