जुन्नारदेव। राकेश कुमार बारासिया
म.प्र.जन अभियान परिषद जिला समनव्यक कुलदीप सिंह ठाकुर व ब्लॉक समन्वयक के निर्देशन में विकासखंड जामई के अध्ययन केंद्र शासकीय महाविद्यालय जामई में समाज कार्य स्नातक एवं समाज कार्य परास्नातक सामुदायिक (नेतृत्व और सतत विकास )पाठ्यक्रम के सभी छात्र छात्राओ ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली संजय बामने सर के द्वारा संबोधित करते हुए कहा मतदाताओं द्वारा अपने मत का उपयोग निष्पक्ष एवं बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना करना चाहिएको अभियान के बारे में छात्रों को बताया गया और अपने प्रायोगिक ग्राम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया,पेसा ब्लॉक समन्वयक चंद्रभान उइके ने कहा कि युवाओं को मतदान के लिए जागरूक होना सबसे जरूरी है। निष्पक्ष व निर्भय होकर मतदान का प्रयोग करें। इस। इसके उपरांत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में मुख्यातिथि ओम म्युज़िक स्टूडियो शोभापुर कालोनी सारणी व आलाप म्युजिक अकादमी के डायरेक्टर ओम प्रधान के द्वारा नशा मुक्ति थीम पर “नशा न करना मान लो कहना” गीत के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एवं नया सोंग “आया पेसा एक्ट अधिकार” की प्रस्तुति दी इस मौके पर जनपद पंचायत जुन्नारदेव सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग से उपस्थित सुषमा भारती ने नशा न करने की शपथ दिलाते हुए नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया।
सुषमा भारती ने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए दृढ़ संकल्प लेना जरुरी है। व्यक्ति मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है, लेकिन बाद में यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पूरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। इस अवसर पर परामर्शदाता सरजू विश्वकर्मा,गोविंद नंदवंशी, मोनिका चौधरी ग्राम पंचायत जमकुंडा उपसरपंच राकेश खरे व समस्त छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे