जुन्नारदेव। राकेश कुमार बारासिया
मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप जुन्नारदेव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बरेलीपार में जीएलएन मेला का आयोजन किया गया।
मेला में कक्षा पहली और दूसरी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्राम पंचायत की सरपंच महोदया की सराहनीय उपस्थित रही।
मेला में समस्त शिक्षक स्टॉप सहित विद्यार्थियों ने हर्ष उल्लास के साथ गतिविधियों में भाग लेकर मेला को सफल बनाया। मेला में गांव के स्वयंसेवक, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता कॉलेज के विद्यार्थी की सराहनीय उपस्थिति में मेला का आयोजन सफल हुआ। शाला प्रमुख शरद कुमार शिववेदी द्वारा सभी को सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आभार प्रदर्शित कर विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।