प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल
नगर में असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए किरंदुल पुलिस ने तीन बदमाशों को भेजा जेल। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है जहां तीन लड़को द्वारा नशे में धुत होकर रात में शहर में हुड़दंग मचाने व आम नागरिकों को परेशान करने की शिकायत आ रही थी। किरंदुल पुलिस द्वारा इन लड़को को समझाने पर उल्टा पुलिस से ही बत्तमीजी करते हुए इन नशेड़ीयों द्वारा हाथापाई का प्रयास किया गया। इन तीनो बदमाशों में पहला दीपक मंडावी, पिता स्व. कोसा मंडावी उम्र 22 वर्ष , निवासी कोड़ेनार 4 नंबर, दूसरा राहुल झाड़ी, पिता स्व. गोविंद झाड़ी, उम्र 20 वर्ष, निवासी शैलेंद्र नगर वार्ड नं. 3, और तीसरा लक्की नाथ कश्यप, पिता प्रभुदान कश्यप, उम्र 23 वर्ष, निवासी गार्डर पुलिया वार्ड नं. 2 तीनो किरंदुल निवासी है। किरंदुल पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए इन तीनो नशेड़ी बदमाशों को 151 के तहत गिरफ्तार जेल भेजा गया है।