शहडोल गणेश कुमार केवट
शुभारंभ अवसर पर हितग्राहियों को वितरित किये लगभग 3 करोड़ रूपये के हितलाभ
शहडोल 16 दिसम्बर 2023- शहडोल जिले में आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन प्रागंण से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ हुई। विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह एवं विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मानस भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगभग 3 करोड रूपये के हितलाभों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोगो को वर्चुअली सम्बोधित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु नये-नये नवाचार कर रहे है, युवा सेल्फी भी ले रहे एवं एम्बेसडर बन रहे है। उन्होंने कहा कि गाव हो या शहर में प्रश्नोत्तरी लोग भाग ले रहे है, इससे नई-नई जानकारिया भी प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प भारत यात्रा में हमारे शहरों की बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को मुफ्त राशन प्रदाय किया गया, मुफ्त वैक्सीन लगवाई गई, पीएम स्वनिधि योजना से हितग्राहियों को बैंको से सस्ता लोन मिला। उन्होंने कहा कि हर गरीब के पास पक्का मकान रहे इसके लिए पीएम आवास योजना संचालित की गई, इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकसित संकल्प भारत यात्रा के दौरान योजनाओं के लाभार्थियों को भी शामिल करे और उनसे योजनाओं के बारे में दूसरों को अवगत कराने को कहा जाए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियो से वर्चुअली चर्चा भी की।
शहडोल के मानस भवन में आयोजित विकसित संकल्प भारत यात्रा समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि विकसित संकल्प भारत को हम सब को मिलकर आगे बढाना होगा इससे देश, प्रदेश आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हर गरीब किसानों तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा एवं सभी मिलकर देश को विकसित करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणरी योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाना है, इस यात्रा में भी लोग शामिल होकर सफल बनाएं। विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उदेश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाकर हर व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली और बदलाव लाना है, कोई भी पात्र हितग्राही जो वंचित किसी योजना से वंचित है उन्हें इस यात्रा के दौरान उन्हें लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, हर व्यक्ति को जिम्मेदारी समझकर कार्य करना है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने कहा कि यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसका उदेश्य योजनाओं का लाभ वंचित लोगो तक पहुंचाना है। लोगों को योजनाओं प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संभावित लाभार्थियों का नामाकंन किया जाएगा तथा हितग्राहियों का चयन कि जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। विकसित संकल्प भारत यात्रा के तहत हर दिन 2 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया गया वही कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिनका निरीक्षण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विभागीय स्टॉल के माध्यम से नागरिको को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगरपालिका श्री घनश्याम जायसवाल, उपाध्यक्ष नगरपलिका श्री प्रवीण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल, मुख्य नगरपालिका उअधिकारी श्री अक्षत बुंदेला, समाजसेवी श्री संतोष लोहानी, सूर्यकांत निराला सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।