वीरांगना उत्सव के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के साहस और देशभक्ति को किया गया याद
31 फुट की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर पेश की मिसाल
(*दैनिक प्राईम संदेश*) (*जिला ब्यूरो चीफ राजू*) (*बैरागी जिला रायसेन*)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडीदीप नगर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में वीरांगना उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने नगरवासियों में देशभक्ति और नारी शक्ति के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी शीला सुराणा जी और मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत छात्र प्रमुख मोनिका शर्मा जी ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान नगर की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई का रूप धारण कर उनके जीवन और संघर्ष को सजीव किया। कार्यक्रम की शोभा 31 फुट की भव्य रंगोली ने बढ़ाई जो रानी लक्ष्मीबाई के साहस और बलिदान को समर्पित थी।
मुख्य वक्ता मोनिका शर्मा ने कहा “रानी लक्ष्मीबाई नारी शक्ति और आत्मसम्मान का प्रतीक हैं। उनका जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
एसडीओपी शीला सुराणा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को हमारे गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
कार्यक्रम के अंत में नगर मंत्री धनंजय पटेरिया ने सभी अतिथियों छात्राओं और नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का एक प्रयास है, और इसे सफल बनाने में हर नगरवासी का योगदान सराहनीय है।
वीरांगना उत्सव ने नगर में उत्साह और गौरव का माहौल बना दिया। लोगों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे नगर के लिए गर्व का क्षण बताया।