विभिन्न भ्रष्टाचारों के आरोप में सीएमओ माया मंडलोई पर लगाए नगर परिषद अध्यक्ष ने कई आरोप
*9:30 लाख का टेंडर हुआ भुगतान 25 लाख का 124 शिकायतों का पुलिंदा जिम्मेदारों को सोपा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं*
धामनोद-
नगर परिषद धामनोद की सीएमओ माया मंडलोई और पार्षदों की अध्यक्ष पार्षदों की खींचतान विगत कई महीनो से जारी है यहां तक की धार कलेक्टर ने भी सीएमओ को हटाने के लिए आयुक्त को पत्र तक लिखा लेकिन नतीजा सिफर रहा तब से लेकर अब तक नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्य भी रुक गए ऐसे में जनता का आक्रोश जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गहराया अब बुधवार सुबह नगर परिषद अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएमओ के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार के विभिन्न खुलासे कर दिए जिसमें अन्य पार्षदों ने भी साथ दिया
भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों में अध्यक्ष ने सीएमओ को घेरा
विभिन्न आरोप लगाते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ सीमा पाटीदार ने बताया कि परिषद के अकाउंट से हर महीने चार लाख से अधिक डीजल बिलों का प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा इसमें कई सारे फर्जी डीजल बिलों का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया जिनका पता चलने पर नगर परिषद द्वारा शिकायत 30 -9 -2023 को धार कलेक्टर की गई जिसकी जांच के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए गए लेकिन अभी जांच जारी ही है अध्यक्ष और पार्षदों द्वारा उपरोक्त भ्रष्टाचार के मामलों की जानकारी लेने के लिए नगर परिषद में मांग पत्र से जानकारी मांगी गई तो किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई निकाय भुगतान की जानकारी एवं बैंक स्टेटमेंट की जानकारी लिखित में कई बार मांगी गई लेकिन नहीं दी जाती नगर परिषद से अध्यक्ष के बगैर अनुमति के लगभग चार करोड रुपए के बिलों का भुगतान किया गया जिसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ जेसीबी मुरूम चुरी की आवश्यकता से अधिक फर्जी बिल लगाकर नगर परिषद को खोखला कर दिया गया
9:30 लाख देना थे दिए 25 लाख
जेके कंस्ट्रक्शन के रिपेयरिंग कार्यों हेतु 9.50 लाख का टेंडर हुआ जिसमें उनके द्वारा कंस्ट्रक्शन के लगभग 25 लाख का भुगतान नियम विरुद्ध बिना अध्यक्ष को बताएं ही कर दिया यहां तक की विधानसभा में प्रश्न उठाने पर भी भ्रामक जानकारी प्रस्तुत की गई नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष से साठ गांठ कर हस्ताक्षर करवा कर जमकर भ्रष्टाचार किया जब भी कोई पीआईसी की बैठक होती है वहां पर लिए गए निर्णय का पालन तक नहीं होता
124 शिकायतों का पुलिंदा जिम्मेदारों को सोपा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कोई जांच नहीं
परिषद अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार एवं अन्य पार्षदों ने बताया कि माया मंडलोई के कार्यकाल में 124 शिकायतों का पुलिंदा प्रमुख सचिव आयुक्त संयुक्त संचालक इंदौर ओर कलेक्टर धार से लेकर जिला शहरी अभिकरण तक सोपा गया लेकिन सीएमओ माया मंडल की विरुद्ध कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई
एक दिन भी नहीं जाता तब आलोचना नहीं होती
धामनोद नगर में सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप है अधिकांश ग्रुप में नगर परिषद के द्वारा किए गए कार्यों और आम आदमी को आ रही परेशानियों के संदर्भ में आलोचना जारी रहती है एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जिस दिन नगर परिषद और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की जनता आलोचना नहीं करती ऐसे में अब लगातार हो रही आलोचनाओं से परेशान होकर अध्यक्ष और परिषद के अन्य पार्षदों ने सीएमओ के खिलाफ मोर्चा प्रेस वार्ता में खोला है
अध्यक्ष बनते ही प्रलोभन की बात करने लगे थे
मगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार ने बताया कि जैसे ही मेरा जैसे ही अध्यक्ष पद के लिए सीमा पाटीदार का निर्वाचन हुआ उसके बाद से ही सीएमओ माया मंडलोई प्रलोभन देने में लग गई लेकिन हम प्रलोभन में नहीं आए ओर विधिक दस्तावेज पर जांच करने लगे ऐसे में शुरू से ही उन्होंने विकास कार्यों में रोड़ा लगा दिया आयोजीत प्रेस कांफ्रेंस में दोनों दलों के पार्षदों ने विरोध दर्ज करवाया जिसमे नगर परिषद पार्षद देवकन्या मुकाती, पार्षद चिन्टू चौहान, पार्षद प्रतिनिधि महादेव पाटीदार, चन्द्रकला डांगी, ज्योति जोशी, पार्षद प्रतिनिधि कैलाश वर्मा, एंव नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार सहित भाजपा के डॉक्टर कृष्ण चंद्र पाटीदार सुनील उपाध्याय आदि मौजूद रहे
सीएमओ ने आरोपो का किया खंडन
परिषद अध्यक्ष के द्वारा प्रेस वार्ता में जो आरोप लगाए गए हैं सारे निराधार है मैं लगाए गए आरोपों का बिंदुवार उत्तर देने के लिए तैयार हूं परिषद अध्यक्ष द्वारा विकास कार्य में मेरा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया गया जितने भी आरोप लगाए सब गलत है
माया मंडलोई
सीएमओ धामनोद