*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।
सिलवानी विधानसभा के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल ने अपने समर्थकों के साथ छिंदवाड़ा स्थित जाम सांवली हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए।वहीं जाम सांवली हनुमान दरबार के दर्शन पूजन किया। साथ ही सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना श्री राम भक्त हनुमान से की ।उन्होंने यह कामना की की सिलवानी क्षेत्र में बंपर बारिश हो फसलों की अच्छी पैदावार हो ,लोगों के बीच अमन चैन भाईचारा कायम रहे और खुशहाली की कामना के लिए उन्होंने मत्था टेक कर पूजा अर्चना कर आरती में हिस्सा लिया।
जिले की सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेलने छिंदवाड़ा जिले के सौसर स्थित प्रसिद्ध जाम साँवली चमत्कारिक हनुमान मंदिर अपमे समर्थकों के साथ दर्शन पूजन करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ।