लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में बरेली
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
स्थित सिविल अस्पताल में कैंसर परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नगर
परिषद बरेली अध्यक्ष हेमंत चौधरी भी शामिल हुए। शिविर में एम्स हास्पिटल भोपाल की डॉ. आकांक्षा चौधरी एवं डॉ.
अंकित जैन कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा कुल 122 मरीजो का परीक्षण किया गया
जिसमें से 23 मरीजो को जॉच हेतु एम्स हास्पिटल भोपाल जाने हेतु परामर्श दिया गया। केम्प में
सिविल अस्पताल बरेली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं टीम पहल बरेली का सहयोग रहा ।