(खुशियों की दास्तां)
लाडली बहना योजना से गायत्री नाविक के जीवन में आया बदलाव
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन के वार्ड नम्बर-16 में रहने वाली गायत्री नाविक की जिंदगी में एक नया अध्याय तब शुरू हुआ जब से लाड़ली बहना योजना के तहत उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता मिलने लगी। इस योजना के अंतर्गत बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है।गायत्री नाविक को योजना से मिली राशि ने उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की भावना को बढ़ावा दिया है। अब उनके बैंक खाते में नियमित रूप से पैसे रहते हैं और बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। वह गर्व से कहती हैं, अपने लिए मुझे छोटी-छोटी चीजें खरीदने के लिए किसी से मदद मांगने की ज़रूरत नहीं है। लाड़ली बहना योजना ने गायत्री नाविक को सिर्फ आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाया है। वह कहती हैं “अब मेरी इच्छाओं को जैसे पंख लग गए हैं। स्वयं बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ना तो मुझे अपने पति से पैसे मांगने की ज़रूरत है ना ही किसी और पर निर्भर रहने की। मैं खुद अपना एटीएम कार्ड लेती हूँ, पैसे निकालती हूँ और जो भी जरूरत होती है उसे बिना किसी हिचक के पूरा करती हूँ। वह इस योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दिल से धन्यवाद करती हैं और कहती हैं मुख्यमंत्री जी ने हम बहनों को जो सौगात दी है उससे हमारी जिंदगी में एक नया मोड़ आया है। अब हम न केवल आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत हो गई हैं।