window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन में 32 करोड़ की सड़क की वी बार फिर शुरू हुआ मरम्मत का कार्य - MPCG News

रायसेन में 32 करोड़ की सड़क की वी बार फिर शुरू हुआ मरम्मत का कार्य

रायसेन में 32 करोड़ की सड़क की वी बार फिर शुरू हुआ मरम्मत का कार्य

*दैनिक प्राईम संदेश*

*जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*

रायसेन शहरी क्षेत्र में गोपालपुर से खरगाबली ढाबा होमगार्ड तक

बनाई गई फिर लेन सड़क बनने

के साथ ही विवादों में गिरी हुई है एस सड़क का निर्माण होने के साथ यह सड़क जगह से धंसक गई और 32करोड़ की इस सड़क में करीब32 वी बार मरम्मत चल रहा है

इस घटिया सड़क निर्माण पर पहले भी कहीं सवाल उठ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की सिर्फ जांच जांच के खेल में नागरिकों को को परेशानी का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 

वही इस बार भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा इस सड़क में मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है

यह ऐसी सड़क के इसके गड्ढे भरने के लिए पेम्बर ब्लॉक तक लगा दिए लेकिन इसके बावजूद भी फिर गड्ढे हो गए हैं

 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का डी्म प्रोजेक्ट अधिकारियों के लिए क्रीम प्रोजेक्ट बनाकर उभरा

जिसमें जमकर कमीशन खोरी हुई और ठेकेदार इंद्रपाल जिंदल पर पीडब्ल्यूडी विभाग कोई कार्रवाई तक नहीं कर पाय अभी भी इस सड़क की साइड हमेशा धसक जाती हैं और इससे दुर्घटना का आदेश बना रहता हैं

Related posts

Breaking: पं प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी, पत्र लिखकर बदनाम करने और जान से मारने की दी चेतावनी

MPCG NEWS

MP में डॉक्टरों की हड़ताल, तपड़ते रहे मरीज, कमलनाथ बोले आवश्यक कदम उठाएं सरकार

MPCG NEWS

Betul ब्रेकिंग: दस हजार में बिका थाना प्रभारी और कांस्टेबल का ईमान, प्रेमचंद

MPCG NEWS

Leave a Comment