window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा में सरपंच के खेत पर मिले पशु आहार के मामले में नया मोड़ आया है - MPCG News

रायसेन जिले के सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा में सरपंच के खेत पर मिले पशु आहार के मामले में नया मोड़ आया है

रायसेन

जिले के सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा में सरपंच के खेत पर मिले पशु आहार के मामले में नया मोड़ आया है जहांस रपंच सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ने सचिव हनुमंत रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो सरपंच माधव सिंह रघुवंशी को काम नहीं करने देने का भी आरोप लगए है

घोटाले की शिकायत जिपं सीईओ रायसेन तक पहुंची लेकिन घोटालेबाजों पर कोई आंच नहीं मामला जांच में उलझा
रायसेन ।जिले के सिलवानी के तहसील के साईखेड़ा में विगत दो दिन पहले सरपंच के खेत में मिले पशु आहार के मामले में अब नया मोड़ आया है ।जहां सरपंच सहित सभी ग्रामीणों ने सचिव हनुमत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि सचिव द्वारा सरपंच को सही ढंग से काम नहीं करने दिया जा रहा है,तो वहीं खेत में गड़ा मिला पशु आहार भी सचिव द्वारा ही रखा गया है,।यह कहना है सरपंच माधव सिंह रघुवंशी और ग्रामीणों का।सभी ने कहा कि सचिव पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हमेशा लगते रहे हैं ।इसके बावजूद भी उन पर उनके रसूख के कारण कार्यवाही नही होती है।सरपंच ने कहा कि वह मुझे काम नहीं करने दे रहे हैं,और रहा सवाल पशु आहार घोटाले का तो मेरे द्वारा गौशाला समिति को विगत 1 जुलाई को सौंप दी गई है ।जबकि पशु आहार मिलने का मामला 5 जुलाई का है ।वहीं दूसरी ओर सरपंच ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव को कैसे मालूम कि मेरे खेत में कहां पशु आहार गड़ा है ।इसका मतलब साफ है कि पंचायत सचिव द्वारा साजिश रचकर ही पशु आहार को गढ़ाया गया है और मेरे ऊपर कारवाई करने के लिए यह ऐसा काम किया गया ।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन सचिव उनको काम नहीं करने देना चाहते। इसलिए बार-बार यह विवाद उत्पन्न हो रहे हैं तो दूसरी ओर पंचायत में काम करने वाली पूनम बाई सफाई कर्मी का कहना है कि पंचायत सचिव द्वारा मुझे बिना सूचना दिए ही अकारण ही निकाल दिया गया है ।जबकि समिति द्वारा प्रस्ताव पास होने के बाद मुझे निकाला जा सकता था। लेकिन यह सचिव द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। सचिव अपनी मनमानी करते हैं और अपने रसूख के दम पर सभी को डरा कर रखना चाहते हैं।अब ग्रामीणों ने जल्द जिला-प्रशासन से सचिव को यहां से हटाए जाने की मांग की है।
इनका कहना है
सांईखेड़ा के सरपंच और ग्रामीणजनों द्वारा हमको शिकायती आवेदन दिया।सचिव हनुमत सिंह के घोटालों की जांच पड़ताल की जा रही है।जांच पड़ताल के बाद पंचायत सचिव के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।अखिलेश द्विवेदी नरेगा प्रभारी जिपं रायसेन

Related posts

रोड नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर हो सकता है मतदान का बहिष्कार

MPCG NEWS

दिव्यांग बालिका निकिता को दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ खाद्यान्न पात्रता पर्ची का भी मिलेगा लाभ।

MPCG NEWS

शालेय राज्य स्तरीय अंडर 14 बालक क्रिकेट टीम में रायसेन के चार खिलाड़ियों का चयन बधाई

MPCG NEWS

Leave a Comment