window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); राजलवाडी पिपलई के ग्रामीण सड़क के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण लामबंद होकर कई दफे कलेक्टर की जनसुनवाई में दे चुके हैं आवेदन पर फिर भी सुनवाई नहीं - MPCG News

राजलवाडी पिपलई के ग्रामीण सड़क के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण लामबंद होकर कई दफे कलेक्टर की जनसुनवाई में दे चुके हैं आवेदन पर फिर भी सुनवाई नहीं

राजलवाडी पिपलई के ग्रामीण सड़क के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण लामबंद होकर कई दफे कलेक्टर की जनसुनवाई में दे चुके हैं आवेदन पर फिर भी सुनवाई नहीं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

रायसेन। जनपद पंचायत सांची की ग्राम पंचायत धनिया खेड़ी के अंतर्गत आने वाले राजल वाली और पिपराइच डैम की ओर जाने वाला रास्ता अभी तक नहीं बना बना है बारिश में सड़क के अभाव में इन गांवों के ग्रामीणों को घुटनों की इच्छा और आने-जाने की समस्या से नाभिकीय जीवन जीने के लिए विवश होना पड़ रहा है देश की आजादी 8 दशक भी जाने के बाद भी कई गांव ऐसे हैं जिनमें सड़के नहीं बनी इनमें काजल वाली और रिप्लाई दें वाला रोड भी शामिल है सांची विधानसभा का नेतृत्व वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री सहित भाजपा सांसद केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा करते हैं। ग्रामीण किशन लाल दीपेश सिंह, धनीराम बैरागी सीताराम प्रेम सिंह ज्ञान सिंह,हरप्रसाद इमरान खान अखिलेश अकील खान रईस खान वसीम मेव आदि ने बताया किबम्होरी से राजलबाड़ी पिपलई डैम की तरफ वाली सड़क नहीं बन सकी है। हमने जन प्रतिनिधियों से भी सड़क समस्या को लेकर अवगत करा दिया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है ।ऐसे में हमारी सड़क की जटिल समस्या आखिर कौन सुने.….. जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी आवेदन देकर सड़क निर्माण की गुहार लगा चुके हैं .पर किसी ने उनकी समस्या गंभीरता से हल नहीं की.पिछले10 सालों से वह जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार सैकड़ों अर्जियां देकर तंग आ चुके हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी समस्या जल्द नहीं सुनी गई तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

Related posts

VIDEO: MP में सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत: स्कूल बस से टकराई बाइक

MPCG NEWS

शिक्षा के मंदिर में दारू मुर्गा पार्टी कर रहा था शिक्षक

MPCG NEWS

MP में खौफनाक वारदात: साली को आधी घरवाली समझने वाले रहें सावधान

MPCG NEWS

Leave a Comment