window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मौसम ने ओढ़ी कोहरे कि चादर, कश्मीर सा दिखा मुलताई। मां ताप्ती को पहनाये ऊनी कपड़े - MPCG News

मौसम ने ओढ़ी कोहरे कि चादर, कश्मीर सा दिखा मुलताई। मां ताप्ती को पहनाये ऊनी कपड़े

बैतूल       जिला ब्यूरो रेशमा खान

मुलताई बैतूल जिले कि मुलताई तहसील मे पिछले दो दिनो दिनो से बारिश के चलते हर तरफ कोहरा छाया हुआ है।

माँ ताप्ती तलाब का अद्भुत नजारा सबका मन मोह रहा है।
बढ़ती ठंड के चलते मां ताप्ती को भी ऊनी और गर्म वस्त्र पहनाये गये।मां ताप्ती की पवित्र नगरी में दो दिनों से हो रही बारिश से अचानक ठंड बढ़ने लगी है, मंगलवार दिन भर जहा सूर्य देव बदलो के बीच लुका छुपी खेलते रहे, वहीं देर शाम को पूरे शहर में घना कोहरा छा गया। जिससे पूरा शहर का नजारा कश्मीर जैसा लगने लगा।जहा ठंड से बचने के लिए लोगो ने गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया वहीं मां ताप्ती के मंदिर में पुजारियों ने भी मां ताप्ती को गर्म ऊनी कपड़े पहनाए।
मां ताप्ती को गर्म और ऊनी कपड़े पहना देख दर्शन करने आने वाले भक्त और श्रद्धालुओ द्वारा मां ताप्ती के साथ सेल्फी ली गई और अपने कैमरे में मां ताप्ती की मन मोहक फोटो कैद करते दिखाई दिए। मां ताप्ती के साथ साथ अन्य मंदिरों में भी भगवानों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाए गए।

Related posts

ज्ञान धन से जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन।

MPCG NEWS

सभी आदिवासी विद्यालयों में भी आरम्भ होगी स्काउटींगः प्रधान नए कैंप कार्यालय से संचालित होगा हिंदुस्तान स्काउट – गिरीश जुयाल

MPCG NEWS

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 31 मार्च से

MPCG NEWS

Leave a Comment