window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: नारी शक्ति का सम्मान कर दी लाडली बहना योजना की जानकारी - MPCG News

मुलताई: नारी शक्ति का सम्मान कर दी लाडली बहना योजना की जानकारी

मुलताईं। नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र शास्त्री वार्ड मुलताई में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर नारी शक्ति का सम्मान कर लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं ज्योतिबा बाई फुले के छायाचित्र का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लीला अरोरा,मप्र जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश परते, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी परिहार एवं वंदना मोरे, आंगनवाड़ी सहायिका अरुणा घोड़े का नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख सहित सदस्य कौशल किशोर माकोड़े ,मेंटर बाबूराव ठाकरे नारायण पवार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित नारी सशक्तिकरण सद साहित्य एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मप्र जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमति जयप्रकाशी परते ने ज्योतिबा बाई फुले का उदाहरण देते हुए नारी को हर क्षेत्र में आगे आने एवं कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी लीला अरोरा ने लाडली बहना योजना की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा इस योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो आयकर दाता ना हो, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन हो तथा जिन्हे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो,जिनके घर में चार पहिया वाहन ना हो, ऐसी महिलाएं ही लाडली बहना योजना का लाभ ले सकती है।इसके लिए समग्र आईडी ,आधार कार्ड एवं बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। पात्र महिलाएं ही इस योजना में अपने आवेदन समय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा करवाएं। कार्यक्रम में वार्ड की सुनीता देशमुख,नंदनी बारंगे, कमला बाई देशमुख, मनोरमा, सुनंदा बारंगे, चंदा सरोदे, दुर्गा चोपडे, सरला बारंगे, पुष्पा चौरे, मंजू बारंगे सहित, नगर विकास प्रस्फुटन समिति की प्रितीबाला, रोशनी हारोड़े एवं सदस्यगण भी उपस्थित हुए।

Related posts

MP बावड़ी हादसाः मृतकों की संख्या 35 पहुंची, 21 लोगों का शव बाहर निकाला गया

MPCG NEWS

MP ब्रेकिंग: कुख्यात अपराधी अतीक अहमद के वाहन के आगे आई गाय, देखे VIDEO

MPCG NEWS

MP में बड़ा हादसा: 35 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 मासूमों की मौत

MPCG NEWS

Leave a Comment