window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: डीएसपी बने टीआई सुनील लाटा को DSP पदोन्नत होने पर की दी बिदाई - MPCG News

मुलताई: डीएसपी बने टीआई सुनील लाटा को DSP पदोन्नत होने पर की दी बिदाई

मुलताई। पुलिस थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सुनील लाटा हाल ही में डीएसपी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। जिसके चलते रविवार को श्री लाटा को थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम एसडीओपी सुश्री नम्रता सोधिया, तहसीलदार सुधीर जैन की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एसडीओपी सुश्री सोधिया ने कहा थाना प्रभारी श्री लाटा के साथ 3 साल कार्य करने का अवसर मिला है। उन्होंने अनुभवी थाना प्रभारी के रूप में अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है । एसडीओपी ने श्री लाटा को पदोन्नत होने पर बधाई दी। तहसीलदार सुधीर जैन ने कहा थाना प्रभारी श्री लाटा के साथ कार्य करने का सुखद अनुभव रहा है । अनुभवी व्यक्ति ऊंचे पद पर जाता है तो उसके अनुभव का लाभ अधीनस्थों को जरूर मिलता है। उप निरीक्षक नीरज खरे ,श्री रघुवंशी , उत्तम मस्तकार ने थाना प्रभारी श्री लाटा के कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा उनके नेतृत्व में कार्य करने के दौरान मिला मार्गदर्शन भविष्य में उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम में पार्षद अजय यादव,महेंद्र जैन सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए थाना प्रभारी श्री लाटा को पदोन्नत होने पर बधाई दी। कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री लाटा ने कहा दायित्व निर्वहन करते करते समय कब निकल गया उसका पता नहीं चला ।सभी के सहयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए थाना पहुंचने वाले हर फरियादी की शिकायत का निराकरण करने का हरसंभव प्रयास किया है। जो सम्मान के लायक था उन्हें पूरा सम्मान दिया है। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ नगर के पत्रकारों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related posts

बड़ा खबर : बंद होंगी 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग क्लासेस, गाइडलाइन जारी

MPCG NEWS

Betul Crime: सरकारी अस्पताल से मासूम बच्ची को ले जा रहे दो युवक पकड़ाए

MPCG NEWS

MP स्कूल में बेशर्म हेडमास्टर महिला कर्मचारी के साथ कर रहा था SEX

MPCG NEWS

Leave a Comment