window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); मुलताई: आपसी विवाद में पड़ोसी ने ईट मारकर की ग्रामीण की हत्या - MPCG News

मुलताई: आपसी विवाद में पड़ोसी ने ईट मारकर की ग्रामीण की हत्या

मुलताई। बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बामला में मामूली विवाद में पड़ोसी ने ग्रामीण की हत्या कर दी। बोरदेही पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बामला निवासी बुजुर्ग महिला संपतिया बाई विश्वकर्मा के घर के सामने रहने वाला संतोष यदुवंशी किसी बात को लेकर संपतिया बाई के साथ विवाद कर रहा था। उसी दौरान संपतिया बाई के पुत्र सुभाष ने संतोष को विवाद करने से मना किया तो संतोष मारपीट करते हुए सुभाष का गला दबाने लगा। उस दौरान सुभाष की पत्नी संगीता ने बीच बचाव कर संतोष को घर भेज दिया। लेकिन संतोष कुछ दूरी पर जाने के बाद पुनः वापस आकर सुभाष से विवाद करने लगा और विवाद के दौरान संतोष ने ईट का टुकड़ा उठाकर सुभाष को मार दिया जिसके कारण सुभाष सिर के बल जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इस दौरान संतोष मौके से भाग गया । परिजनों ने सुभाष को उठाकर घर की छपरी में लेकर आया ।लेकिन गंभीर चोट आने से सुभाष विश्वकर्मा 53 साल की मौत हो गई थी।मृतक सुभाष की पत्नी संगीता ने घटना की जानकारी बोरदेही पुलिस थाने में दी । सूचना पर बोरदेही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संगीता विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी संतोष पिता इंदल यदुवंशी निवासी ग्राम बामला के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

UPSC परीक्षा पास करने वाले लोकेश के माता पिता का विधायक ने किया सम्मान

MPCG NEWS

बैतूल जिले में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही: क्रिश हॉस्पिटल में हाथ का गलत उपचार करने का युवक ने लगाए आरोप

MPCG NEWS

नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।* 2 लाख रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित 3 आरोपियों को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।

MPCG NEWS

Leave a Comment