मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एमपी अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की 11वीं बैठक
नगरीय विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अहम निर्णयों पर चर्चा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 11वीं बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई। बैठक में राज्य की नगरीय विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा भावी योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं को तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
