लोकेशन कटनी
जिला कटनी
संवाददाता सचिन तिवारी
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने रेलवे स्टेशन माधवनगर में झाडू लगाकर जगायी स्वच्छता की अलख
*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर चला विशेष सफाई अभियान*
कटनी -: भारत स्वच्छता मिशन के तहत 2अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड स्थित माधवनगर रेलवे स्टेशन में विशेष सफाई अभियान के लिये हाथों में झाडू थामी और सडको की सफाई कर स्वच्छता की अलख जगायी।
इस अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के साथ केडीए अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी श्रीमति बीना बैनर्जी श्रीमति सीमा श्रीवास्तव श्री श्याम पंजवानी श्री राजू माखीजा श्री ईश्वर दास बहरानी श्री गोविंद चावला विनोद यादव देवीदास थावानी देवा असरानी भागचंद नोटवानी हितेश राजपाल ठाकुर रंगलानी सोनू पेशवानी बबला कटारिया उपस्थित रहे।