window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया सारनी के 3 युवक 'फर्जी ट्रांजैक्शन' के शक में गिरफ्तार ? - MPCG News

भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया सारनी के 3 युवक ‘फर्जी ट्रांजैक्शन’ के शक में गिरफ्तार ?

करोड़ों के घोटाले का होगा पर्दाफाश ? जांच में जुटी टीम

जीत आम्रवंशी, 9691851267

सारणी। बैतूल जिले के सारणी में शनिवार कि सुबह (11 अप्रैल 2025) को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भोपाल क्राइम ब्रांच ने अचानक धावा बोलकर तीन युवकों को उनके घरों से हिरासत में ले लिया। क्षेत्र में अटकलों का बाजार गर्म है और चर्चा है कि ये गिरफ्तारियां ‘फर्जी अकाउंट में ट्रांजैक्शन’ के एक बड़े मामले से जुड़ी हुई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन युवकों पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के ‘फर्जी ट्रांजैक्शन’ का आरोप है, जो पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग ‘फर्जी अकाउंट’ में किए गए हैं। हालांकि इस मामले की पुष्टि MPCG NEWS नहीं करता। सारणी पुलिस ने बताया कि इन ट्रांजैक्शन के तार सारणी के सलमान, प्रथम और दीपक नाम के युवकों से जुड़े हुए हैं और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा इनसे पूछताछ जारी है।

और भी युवक शामिल ?

खबरों की मानें तो सारणी के और भी कई युवक इस मामले में लिप्त हो सकते हैं। लेकिन, उनकी भूमिका की पुष्टि इन तीन युवकों से पूछताछ के बाद ही हो पाएगी। भोपाल क्राइम ब्रांच इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

क्या है पूरा मामला ?

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ‘फर्जी ट्रांजैक्शन’ का यह मामला क्या है और इसमें किस तरह का घोटाला किया गया है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि यह एक संगठित अपराध हो सकता है, जिसमें कई लोग शामिल हैं। भोपाल क्राइम ब्रांच इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

इस घटना ने सारणी में सनसनी फैला दी है और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर इस ‘फर्जी ट्रांजैक्शन’ के मामले में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कितना बड़ा घोटाला किया गया है। भोपाल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

Related posts

काला पानी की सजा भुगत रहे कोड़री झालापाल के ग्रामीण जनसुनवाई में नहीं होती आमजन की सुनवाई

MPCG NEWS

ब्रेकिंग: छतरपुर में खदान धसने से तीन लोग दबे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MPCG NEWS

अवैध गोवंश परिवहन की सूचना पर बैतूल पुलिस की बड़ी कार्रवाई

MPCG NEWS

Leave a Comment