window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव - MPCG News

बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव

हत्या या आत्महत्या जल्द होगा खुलासा ? जांच में जुटी पुलिस

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया निवासी आठ दिन से लापता एक युवक का शव घाट पि‍परिया के सुरी पठार जंगल में पेड पर लटका मिला है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम घाट पिपरिया निवासी सुनील पिता फुकीलाल इवनाती उम्र 32 साल बीतें आठ दिन से लापता था। परिजनो द्वारा सुनील की आस पडोस एवं रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन पता नही चल सका । ग्राम घाट पिपरिया निवासी नूरबी बाई रविवार की सुबह गाय चराने जंगल के तरफ खेत में गई थी इस दौरान उसे सुनील का शव सुरी पठार के जंगल में पेड से लटका मिला। नूरबी बाई द्वारा सुनील के परिजनो को सुचना देने पर परिजन मौके पर पहुचें और पुलिस को जानकारी दी परिजनो द्वारा सुनील का शव पेड से उतार कर मुलताई के सरकारी अस्पाताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है। सुनील किन परिस्थितियों में मौत हुई इसका खुलासा अभी नही हो पाया है।

Related posts

सारणी: चलती बाइक से पीछे गिरी महिला, उपचार के दौरान मौत

MPCG NEWS

रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में फरार आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

MPCG NEWS

TRANSFER: जनपद पंचायत CEO और विकास खंड अधिकारियों का तबादला, देखिए सूची

MPCG NEWS

Leave a Comment