window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव - MPCG News

बैतूल ब्रेकिंग: आठ दिन से लापता युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव

हत्या या आत्महत्या जल्द होगा खुलासा ? जांच में जुटी पुलिस

मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम घाटपिपरिया निवासी आठ दिन से लापता एक युवक का शव घाट पि‍परिया के सुरी पठार जंगल में पेड पर लटका मिला है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम घाट पिपरिया निवासी सुनील पिता फुकीलाल इवनाती उम्र 32 साल बीतें आठ दिन से लापता था। परिजनो द्वारा सुनील की आस पडोस एवं रिश्तेदारी में भी तलाश की लेकिन पता नही चल सका । ग्राम घाट पिपरिया निवासी नूरबी बाई रविवार की सुबह गाय चराने जंगल के तरफ खेत में गई थी इस दौरान उसे सुनील का शव सुरी पठार के जंगल में पेड से लटका मिला। नूरबी बाई द्वारा सुनील के परिजनो को सुचना देने पर परिजन मौके पर पहुचें और पुलिस को जानकारी दी परिजनो द्वारा सुनील का शव पेड से उतार कर मुलताई के सरकारी अस्पाताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जॉंच की जा रही है। सुनील किन परिस्थितियों में मौत हुई इसका खुलासा अभी नही हो पाया है।

Related posts

मित्र से दिलवाई धमकी , तीन परिवार बर्बाद करने को कह कर फोन काटा

MPCG NEWS

MP POLICE TRANSFER: एक साथ 673 इंस्पेक्टर का तबादला, जाने कौन कहा गया ?

MPCG NEWS

VIDEO: पुलिस-प्रशासन पर हमला: अंबेडकर की मूर्ति हटाने पहुंची टीम पर बरसे लाठी-पत्थर

MPCG NEWS

Leave a Comment