बारिश का कहर:आये दिन हो रहे हादसों से सबक़ नहीं ले रहे लोग
रपटे नदी नालों और पुलों के ऊपर पानी के तेज बहाव के बाद भी जान हथेली पर रखकर उन्हें पार कर रही है आम जनता
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिले में बारिश का अलर्ट जारी है।जिलेभर में झमाझम बारिश का दौर चलने से नदी नाले और रपटों पर बाढ़ का पानी तेज बहाव से बह रहा है।पहले हुए हादसों से लोगों ने मानो कोई सबक नहीं लिया है।जान हथेली पर लेकर आमजन पुलों को पार कर रहे हैं।यह सरासर गलत है।
अपनी जान की परवाह ना करते हुये अपने बच्चों की जान भी जोखिम में डाल रहे है परिजन।एक पालक अपने बच्चों को रपटों और पुलों पर बहने वाले पानी को दिखाने ले गया।
स्थानीय लोगों के मना करने के बावजूद वह अपनी मोटरसाइकिल पानी से बाहर लाया निकालकर वापस।एक अन्य नदी पर बने पुल को बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों ने कराई मोटरसाइकिल पार।कलेक्टर अरविंद दुबे नवागत एसपी पंकज पांडे के बार बार अपील का भी नहीं हो रहा लोगों पर असर।अपने वाहनो को रपटे,नालों,और नदियों को पुल पर पानी के तेज बहाव भी कर रहे है पार।