रात को घेरा थाने, कार्रवाई नहीं होने पर खुद मोर्चा संभालने की चेतावनी
जबलपुर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ शासन-प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। ऐसा लगता है कि बदमाशों को पुलिस और प्रशासन का भय नहीं है। पूरे प्रदेश में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं ताजा मामला जबलपुर शहर का है जहां जेल से छूटकर आए आरोपियोंं ने फिर जमकर उत्पात मचाया है।
बदमाश ने बीती रात बजरंगदल के एक कार्यकर्ता पर किया चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चिंहित बदमाश पहले भी मुजावर मोहल्ले में तलवार लहराकर लोगों पर हमला कर चुके है। कई बार गुंडागर्दी, रंगदारी और दहशतगर्दी की घटना को भी अंजाम दे चुके है। घटना के विरोध में बीती रात बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध जताया। पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि कठोर कार्रवाई नहीं करने पर बजरंगदल खुद मोर्चा संभाल लेगा। घटना शहर के गढ़ा थाना अंतर्गत सूपाताल इलाके की है। जानकारी विकल खटीक, विभाग सह संयोजक, बजरंग दल ने दी।