बगैर अधिकारी के चल रहा माइनिंग विभाग भ्र्ष्टाचार चरम पर
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिला माइनिंग विभाग बगैर अधिकारी के बेपटरी चल रहा है।फिलहाल कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा एडीएम श्वेता पंवार को जिला खनिज अधिकारी का चार्ज दिया गया है।सहायक खनिज अधिकारी सुमीत गुप्ता,माइनिंग इंस्पेक्टर अर्चना ताम्रकार बाबू राहुल कुमार लोधी,अनिल कुमार ही विभाग को चला रहे हैं।बुधवार को दोपहर कई पत्थर खदान मुरम रेत ईंट भट्ठा,कोपरा के ठेकेदारों को दफ्तर में बुलाकर चौथ वसूली की खबरें चलती रही।
महंगी लग्जरी कारों महंगे मोबाइल की शौकीन हैं माइनिंग इंस्पेक्टर
जिला खनिज विभाग रायसेन की माइनिंग अधिकारी अर्चना ताम्रकार महंगे मोबाइल और एसी लग्जरी गाड़ियों की शौकीन भी हैं।जनचर्चा है कि पहले भी एक कार उनके पास है।बताया जा रहा है कि नई चमचमाती स्कार्पियो जीप को रेत सिंडिकेट ठेकेदारों द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान की है।