window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का हुआ विस्तार कुसमी ब्लॉक कार्यकारिणी गठन*  - MPCG News

प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का हुआ विस्तार कुसमी ब्लॉक कार्यकारिणी गठन* 

*लोकेशन*

*कुसमी*

*रिपोर्ट सादाब अंसारी*

 

*प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर का हुआ विस्तार कुसमी ब्लॉक कार्यकारिणी गठन*

 

कुसमी/बलरामपुर जिले के कुसमी में आज प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर की ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ..जिले के संरक्षक राकेश भारती और जिला उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन हुआ और सभी की सर्व सहमति से ब्लॉक इकाई का विस्तार किया गया ।

जिसमें ब्लाक संरक्षक में राकेश भारती,हरीश मिश्रा, नेजाम अली, बिकास मंडल, ब्लाक अध्यक्ष अमित सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष फिरदोश आलम , चन्द्रदीप यादव, ओम तिवारी,सुनील चेरवा,सचिव इरसाद आलम,कोषाध्यक्ष युसूफ खान, सह सचिव परबेज खान,ब्लॉक प्रवक्ता खालिद, विक्रम गुप्ता, प्रवक्ता सलाहकार सन्तोष प्रसाद गुप्ता , मीडियम प्रभारी विसाल गुप्ता,सह मीडिया प्रभारी, अमर दयाल यादव सदस्य,विवेक सिंह , सददाम खान,सादाब खान,सुहेल आलम,विवेक यादव,

सभी ने मिलकर प्रेस काउंसिल ऑफ बलरामपुर को आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया।

Related posts

मुलताई: फर्जी बिल और टीपी पर अवैध सागौन का परिवहन करने वाले आरोपियों को नहीं मिली जमानत

MPCG NEWS

चासनाला में ठेका मजदूर मनोज राम घायल, सुरक्षा पर ट्रेड यूनियन ने उठाए सवाल

MPCG NEWS

कटनी शहर के कटाये घाट में दीपदान एवं गंगा आरती महोत्सव का हुआ आयोजन।

MPCG NEWS

Leave a Comment