जिला कटनी
संवाददाता एस एन तिवारी
*महापौर ने श्रीमति अलका जैन से ससम्मान कराया*
*विकास कार्यों का भूमि पूजन*
कटनी
नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत नेहरू वार्ड में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने 1 करोड़ 75 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी ।
महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक क्षेत्रीय पार्षद श्री शशिकांत तिवारी की गरिमामयी मौजूदगी में विकास कार्यों का विधी विधान से मंत्रोच्चारण के साथ ससम्मान वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूर्व मंत्री पूर्व विधायक श्रीमति अलका जैन से नेहरू वार्ड में विद्युत पोल हाई माक्स सीसी नाली एवं रोड का भूमि पूजन कराया।
चार बंगला के सामने 8 लाख की लागत से विद्युत पोल हाई माक्स 10 लाख की लागत से खेर माई के सामने सीसी रोड नेपाली मोहल्ला में 24 लाख की लागत से रोड नाली व बारे लाल गली में 6 लाख से सीसी रोड बनेगी। टीनी टॉयज स्कूल मे कांप्लेक्स के पास 30 लाख से बाउंड्री वॉल सुलभ कांप्लेक्स के पास 16 लाख की लागत से बाउंड्री बाल किशोर केवट के सामने 30 लाख की लागत से नाला निर्माण आरटीओ में नए विद्युत पोल 15 लाख एवं मेन मार्केट मे हाई माक्स एवं 10 पोल 6 लाख की लागत से शांति उद्यान के पास डेकोरेट पोल 30 लाख से लगाये जायेगे।भूमि पूजन के मौके पर पार्षद श्री शशिकांत श्री शिब्बू साहू श्री सुरेंद्र गुप्ता श्री राजेश भास्कर पार्षद श्री बल्ली सोनी श्रीमति सीमा श्रीवास्तव मृदुल मिश्रा युवा मोर्चा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री सुरेंद्र गुप्ता डॉक्टर एसके पाठक डॉक्टर दिखित श्री सुधीर जैन श्री सुनील पुरूस्वानी श्री सुधीर बाजपाई श्री विष्णु बाजपाई श्री संजय जैन श्री विनोद तिवारी ठेकेदार श्री संजय तिवारी श्री संजू तिवारी श्री संजीव खरे स्थानीय निवासी श्री महेंद्र सिंह परिहार श्री गोलू नाकरा श्री राजू शर्मा राजू जैन गौरव सियाल श्री डब्बू दुग्गल श्री हरीश मोटवानी सनी सियाल पिंकी जैन साकेत जैन प्रिंस परिहार राजू जैन संजय तिवारी राजेंद्र धूपड़,नरेश अग्रवाल इंजीनियर संजय मिश्रा की उपस्थिति रही।
*जन समस्या सुलझायेगे,विकास का वादा निभायेगे महापौर*
भूमि पूजन के शुभ अवसर पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने नेहरू वार्ड के गणमान्य नागरिकों से कहा कि मैंने नगर की जनता की समस्याओं को स्थानीय पार्षदों के साथ सुलझाने का संकल्प लिया है और शहर के विकास का सपना संजोया है।मेरा हरसंभव प्रयास है कि जन अपेक्षाओं की कसौटी पर उत्कृष्ट कार्य करूं।शपथ ग्रहण के बाद से अब तक मैं निरंतर नगर निगम क्षेत्र का आंकलन करके हर वार्ड को विकास की दिशा में जोडने प्रयासरत हूं।नगरीय क्षेत्र के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे।मैंने देखा है कई क्षेत्र ऐसे थे जहां बिद्युत पोल नहीं थे बांस बल्लियों से बिजली सप्लाई थी प्राथमिकता के तौर पर मैंने वहाँ पोल ट्रांसफार्मर लगवाये है।कई वार्ड में सडक नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन होने के बाद निर्माण कार्य को गति प्रदान की जा चुकी है।विकास के निर्माण कार्यों में किसी भी तरह से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।आमजनता से जुडे विकास कार्यों को बेहतर तरीके से किया जाये।उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों को धन्यवाद भी दिया कि नगर ने उन्हें महापौर पद की जिम्मेदारी सौंपकर जनसेवा का अवसर दिया।