window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); नवेगांव राजस्व की बड़ी कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण को हटाकर विद्यालय को सौंपी जमीन - MPCG News

नवेगांव राजस्व की बड़ी कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण को हटाकर विद्यालय को सौंपी जमीन

जुन्नारदेव/नवेगांव, छिंदवाड़ा जिले के तहसील जुन्नारदेव अंतर्गत थाना नवेगांव क्षेत्र में ग्राम निमोटी में शासकीय विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर राजस्व, पुलिस, हल्का पटवारी समेत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गई।

जिसमे राजस्व अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई 2025 को अनावेदक रमेश पिता छोटे निलेश पिता रमेश के द्वारा भूमि मौजा ग्राम निमोटी प०ह०न० 70 राजस्व निरीक्षक मंडल नवेगांव तह स्थित शासकीय भूमि खसरा नं 111 रकबा 1.594 हे. में से 0.350 हे. पर 1/2 हे. पर मक्का एवं 400 वर्गफुट पर रस्से से बनी जाली मेढ़ लगाकर किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग के द्वारा हटाया गया।

रमेश पिता छोटे निलेश पिता रमेश द्वारा वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमोटी से लगी भूमि पर कब्जा किया गया था,पंचायत के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया था । जिसके परिपेक्ष में आज उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर शा. उ. मा. विद्यालय निमोटी के शिक्षक को सौंपी गई।
इसके उक्त शासकीय भूमि पर वृक्षारोपण किया गया।

Related posts

VIDEO: MP में GRP पुलिस की हैवानियत: नाबालिग और महिला का बाल पकड़कर लाठियों से पीटा

MPCG NEWS

जिले में कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा साँची में 2 अक्टूबर को आएगी। जन आक्रोश यात्रा की भव्य तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेता एकजुट होकर जुट गए हैं।

MPCG NEWS

इंदौर-रतलाम पैसेंजर में लगी आग: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह जली

MPCG NEWS

Leave a Comment