window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); धामनोद कृषि उपज मंडी में डॉलर चने की खरीदी का शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे मुहूर्त किया गया - MPCG News

धामनोद कृषि उपज मंडी में डॉलर चने की खरीदी का शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे मुहूर्त किया गया

लोकेशन धामनोद

डॉलर चने का हुवा मुहूर्त

धामनोद कृषि उपज मंडी में डॉलर चने की खरीदी का शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे मुहूर्त किया गया वही मंडी परिसर में व्यापारी किसान एवं मंडी सचिव एम एस चौहान व मंडी के सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर भगवान बलराम की पूजा के साथ लक्ष्मी पूजन पाठ किया गया इस पूजा में धरमपुरी विधानसभा 200 के विधायक कालू सिंह ठाकुर पहुंचे वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर किसान मुकाती को हरफूल पहनकर स्वागत किया व धामनोद व्यापारी मातोश्री इंटरप्राइजेज द्वारा सर्वाधिक ऊंची बोली लगाकर नगर के किसान नारायण मांगीलाल मुकाती का मुहूर्त में डालर चने की बैलगाड़ी 15 हजार एक सो 11 रुपए क्विंटल खरीदा गया । वही आपको बता दे कि शुक्रवार को डेढ़ सौ वाहन कृषि मंडी परिसर में बिक्री के लिए पहुंचे।

Related posts

वीरांगना उत्सव के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई के साहस और देशभक्ति को किया गया याद

MPCG NEWS

जनसुनवाई में आमजनों की नहीं होती कोई सुनवाई जनता ने लगाए जनसुनवाई सिर्फ कागजी खानापूर्ति

MPCG NEWS

शालाबरु पांडव वट गौशाला के बुरेहाल,सरकार से हजारों रुपये की अनुदान राशि डकार रहे मिलजुलकर गौशाला के संचालक सदस्य

MPCG NEWS

Leave a Comment