window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुसावानी पहुचे जिला समन्वयक* - MPCG News

*तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुसावानी पहुचे जिला समन्वयक*

तामिया  राकेश कुमार बारासिया

आज जनपद पंचायत तामिया ग्राम पंचायत धूसावानी में पेसा एक्ट विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, जिसमें देश प्रदेश से आए हुए आई एस अधिकारियों ने ग्राम सभा पेसा एक्ट रिसर्च की। पेसा एक्ट क्या होता है अधिकार क्या क्या है उसके विषय में जाना एवं पेसा एक्ट संपूर्ण जानकारी व अधिकार जिला समन्वयक अधिकारी श्री कमलेश तेकाम सर द्वारा और पेसा एक्ट नियमों की जानकारी विस्तार से दी गई, जल, जंगल जमीन के अधिकार, शांति एवं विवाद निवारण समिति साथ ही स्कूल, आगनवाड़ी में मातृ सहयोगिनी.. कपट द्वारा अंतरित आदिवासी की भूमि वापसी, पलायन, समझाया। जिसमें पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री टीकम शाह सरयाम जनपद पंचायत तामिया ए.ई मैडम, सब इंजीनियर ममता मैडम,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गंगावती धुर्वे, सचिव जगत शाह टेकाम उपसरपंच श्री फुलवान शाह इरपाची, मोबेलाइजर संध्या धुर्वे ग्राम सभा अध्यक्ष सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related posts

लोकेशन कटनी जिला कटनी संवाददाता सचिन तिवारी *स्थानीय नागरिकों और पुलिस स्टाफ ने दी थाना प्रभारी कुठला को भावभीनी विदाई* कटनी- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा हाल ही में पुलिस मुख्यालय, भोपाल के आदेशानुसार थाना कुठला में पदस्थ निरीक्षक अरविंद जैन को जिला अनूपपुर के लिए स्थानांतरण पर कार्य मुक्त किए जाने पर बुधवार को थाना परिसर कुठला में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा टी. आई. अरविंद जैन का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के कार्यक्रम में थाना कुठला क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिको ने अपने विगत 7 माह के कार्यकाल में टी. आई. अरविंद जैन के द्वारा थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कानून व्यवस्था, अपराधों की सार्थक सफल रोकथाम और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए थाना प्रभारी का सम्मान किया जाकर भावभीनी विदाई दी गई।

MPCG NEWS

CHO एसोसिएशन एमपी ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक को दिया ज्ञापन

MPCG NEWS

*_देवास सहित आठ जिलों का जिलाबदर कुख्यात बदमाश मुनव्वर पुलिस हिरासत में.._*

MPCG NEWS

Leave a Comment