window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); *तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुसावानी पहुचे जिला समन्वयक* - MPCG News

*तामिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुसावानी पहुचे जिला समन्वयक*

तामिया  राकेश कुमार बारासिया

आज जनपद पंचायत तामिया ग्राम पंचायत धूसावानी में पेसा एक्ट विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, जिसमें देश प्रदेश से आए हुए आई एस अधिकारियों ने ग्राम सभा पेसा एक्ट रिसर्च की। पेसा एक्ट क्या होता है अधिकार क्या क्या है उसके विषय में जाना एवं पेसा एक्ट संपूर्ण जानकारी व अधिकार जिला समन्वयक अधिकारी श्री कमलेश तेकाम सर द्वारा और पेसा एक्ट नियमों की जानकारी विस्तार से दी गई, जल, जंगल जमीन के अधिकार, शांति एवं विवाद निवारण समिति साथ ही स्कूल, आगनवाड़ी में मातृ सहयोगिनी.. कपट द्वारा अंतरित आदिवासी की भूमि वापसी, पलायन, समझाया। जिसमें पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री टीकम शाह सरयाम जनपद पंचायत तामिया ए.ई मैडम, सब इंजीनियर ममता मैडम,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गंगावती धुर्वे, सचिव जगत शाह टेकाम उपसरपंच श्री फुलवान शाह इरपाची, मोबेलाइजर संध्या धुर्वे ग्राम सभा अध्यक्ष सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related posts

Soon you’ll be able to travel from London to Scotland in just 45 minutes

MPCG NEWS

*मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन (गणेश उत्सव एवं दुर्गा उत्सव) के संबंध में माननीय एन.जी.टी. एवं सी.बी.सी.बी. द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न*

MPCG NEWS

विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन करने गए दो सगे भाई समेत तीन की जल समाधि।

MPCG NEWS

Leave a Comment