ढूंस ठूंस कर स्कूली बच्चो को ऑटो में भर रहे ड्राइवर परिवहन अधिकारी ने स्कूल के सामने पकड़ा ऑटो
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। टीन पहिया ऑटो में स्कूली बच्चो को ऑटो चालक ठूंस ठूंस कर भर रहा था। परिवहन अधिकारी जगदीश भील ने स्कूल ले सामने बच्चो को ऑटो में भरते यह नजारा स्वयं अपनी आँखो से देखा।और ऑटो को पकड़ लिया।
हुआ यूँ कि रायसेन के संत फ्रांसिस कांवेंट स्कूल में बच्चो की छुट्टी हुई थी। इसी दौरान वहां से परिवहन अधिकारी जगदीश भील गुजर रहे हे। वह इस दौरान वहां रुक गये। स्कूल के सामने ही एक ऑटो चालक छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जाने ऑटो में बिठा रहा था। इस दौरान ऑटो चालक ने 10 से 12 बच्चे छोटे तीन पहिया ऑटो में बैठा लिए और जाने लगा। परिवहन अधिकारी अपनी गाडी से उतरे और ऑटो रोक लिया।ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे भरे थे।इस पर उन्होंने ऑटो खाली करवाकर थाने भिजवाया।