window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); ज्ञान धन से जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन। - MPCG News

ज्ञान धन से जीवन में सुख समृद्धि आती हैं।ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन।

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ।*रायसेन*

जिला रायसेन-

जिले के तहसील मुख्यालय गैरतगंज में नवरात्रि के उपलक्ष में
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र – गैरतगंज के मूरपार में नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर में चैतन्य देवियों की झाँकी सजाई गई। जिसमें सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने चैतन्य झाँकी के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट किया। नवरात्रि के समय हम देवियों का आह्वान करते है। कि सभी देवियां किसी न किसी गुण को धारण करने का और बुराई को दूर करने का संदेश देती है। इसलिए देवियों के सिर्फ चरण न पड़े बल्कि उनके आचरण को जीवन में लाएं तभी सच्ची नवरात्रि होगी।माँ दुर्गा विकारों रूपी असुरों का नाश करने वाली है। दुर्गुणों को खत्म कर सद्गुणों को लाने वाली है। माँ दुर्गा की सवारी शेर को दिखाया गया है। जो हिंसक है। अतः माँ ने हिंसक व्रतियों के ऊपर विजय पाई इसलिए उनको शेर पर बैठा दिखाते है। माँ लक्ष्मी दीपावली का त्यौहार आता है। और हम माँ लक्ष्मी से धन की कामना करते है। वास्तव में यह धन तो आज है कल नही होगा। परंतु ज्ञान धन से हमारे जीवन को सुख समृद्धि से भरपूर करती है। माँ को कमल पर विराजमान दिखाते है । कमल इतना नाजुक होता है। तो कमल आसन अर्थात हमारे विचारों में हल्कापन हो। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रिंकी बहन और संस्था से जुड़े हुए समस्त भाई-बहन क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related posts

मुलताई में वैशाखी के अवसर पर गुरुद्वारा में हुआ लंगर

MPCG NEWS

Breaking: पं प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी, पत्र लिखकर बदनाम करने और जान से मारने की दी चेतावनी

MPCG NEWS

मुलताई: शोभायात्रा निकालकर किया ताप्ती तट पर भगवान परशुराम का फरसा स्थापित

MPCG NEWS

Leave a Comment