window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जुन्नारदेव/नवेगांव: दो आरोपियों ने 13 वर्षीय बालिका के साथ किया दुष्कर्म, पीड़ित बालिका हुई 3 महीने की प्रेग्नेंट - MPCG News

जुन्नारदेव/नवेगांव: दो आरोपियों ने 13 वर्षीय बालिका के साथ किया दुष्कर्म, पीड़ित बालिका हुई 3 महीने की प्रेग्नेंट

पीड़िता की शिकायत पर नवेगांव पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
जीत आम्रवंशी, 9691851267

जुन्नारदेव/नवेगांव। थाना अंतर्गत क्षेत्र में दो आरोपियों ने एक 13 वर्षीय बालिका को अपने ही गांव में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया इतना ही नहीं यह मामला तब उजागर हुआ जब बालिका तीन महीने की गर्भवती हुई परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी माता- पिता सहित बालिका के साथ नवेगांव थाना में जाकर शिकायत की इस शिकायत में थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि दो आरोपियों पर मामला दर्द किया गया है। जिसमे आरोपी निवासी ग्राम नीमोटी के है और एक पीड़िता की बड़ी मम्मी का भाई (मामा) और दूसरा गांव में रहने वाला उमेश यदुवंशी पर 376, पोक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट, के तहत अपराध क्रमांक 104/25 के तहत अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। साथ ही एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही हमारे द्वारा उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

VIDEO: पांढुर्णा CMO के घर चोरी, लगातार अलमारी से रुपए हो रहे थे गायब

MPCG NEWS

जनपद पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन हाई लेवल ब्रिज ने ग्रामीणों के सामने खडी की मुश्किलें

MPCG NEWS

बगडोना बना अवैध रेत भंडारण का अड्डा, थाने में हुई शिकायत

MPCG NEWS

Leave a Comment