जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे भी मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का ले रहे जायजा
रायसेन, 04 नवम्बर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायसेन अरविंद दुबे द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चिन्हांकित 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराने के लिए रायसेन जिले में कुल 66 दल गठित किए गए हैं। जिले में लगभग 2300 मतदाता चिन्हित हुए हैं। प्रत्येक दल के साथ पुलिस बल और वीडियोग्राफर मौजूद है।
जिले की चारों विधानसभाओं में इन दलों द्वारा आज दिनांक 04 नवम्बर को चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर घर पर ही मतदान की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ संपन्न कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा स्वयं भी चिन्हांकित मतदाताओं के यहां पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया जा रहा है।
दिनांक 05 नवम्बर को भी वाहन से चारों विधानसभा क्षेत्र के चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरी गोपनीयता और सुरक्षा के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। जो चिन्हांकित मतदाता शेष रहेंगे, 06 नवम्बर को पुनः दलों द्वारा उनके घर जाकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।