window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); जिला सुरजपुर भैयाथान भटगांव संवाददाता शत्रुघन तिवारी - MPCG News

जिला सुरजपुर भैयाथान भटगांव संवाददाता शत्रुघन तिवारी

लोकेशन

जिला सुरजपुर भैयाथान भटगांव संवाददाता शत्रुघन तिवारी

 

हेड लाईन

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद का धुआंधार दौरा कार्यक्रम जनता का भी मिल रहा है भरपूर आशीर्वाद।

 

एंकर

 

जी हां आपको बताते चले की इन दिनों श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सभी अहमद का दौरा कार्यक्रम धुआंधार चल रहा है,,,

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सभी अहमद ने भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिरसी,,, ब्लॉक मुख्यालय,,,भैय्याथान,,, गंगोटी,,, बांसपारा,,,बिरमताल,,,में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए और ग्राम पंचायत में हो रही समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल फोन से बात कर उनका निराकरण भी किया,,,

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भटगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में इन दिनों गणपति बप्पा विराजे हुवे हैं,,,

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सभी अहमद ने गणेश पंडाल में पधारे समस्त ग्राम वासियों को और भक्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी और उनके मंगल मंगल कामना हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की और ग्रामीणों का आशीर्वाद भी लिया ताकि आने वाले चुनाव में जीतकर वह उनका सेवा कर सकें,,,

आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस में टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन चल रहा था सफी अहमद व विधायक पारसनाथ राजवाड़े के बीच टिकट के लिए कार्यकर्ताओं की रायशुमारी चल रही थी,,,,

कार्यकर्ताओं की रायशुमारी लेने के लिए कांग्रेस पार्टी से नियुक्त पर्यवेक्षक चंदन यादव भटगांव पहुंचे थे जो की भटगांव विधानसभा में किसका जन आधार कितना है इसका टोह लेने पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे जिसके कारण भटगांव का राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ था,,,

विश्वसनीय सूत्रों अनुसार भटगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 05 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चयन के लिए वर्तमान विधायक पारसनाथ राजवाड़े और छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद के द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव व छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी चंदन यादव के समक्ष उक्त दोनों नेता अपने अपने समर्थकों के साथ उपस्थित होकर टिकट का मांग किए थे,,

वर्तमान विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के समर्थकों में काफी कमी देखी गई जहां उनके समर्थकों की संख्या महज 250 से 300 बताइए जा रही थी जिसमें उनके सजातीय लोगों की संख्या ज्यादा बताई जा रही थी जो कि पर्यवेक्षक से वर्तमान विधायक पारसनाथ राजवाड़े रजवाड़ों को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे,,,

वही श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सभी अहमद के समर्थकों की संख्या हजारों में थी,,

आपको बताते चले की युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का समर्थन भी श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद को है,,,

फिलहाल देखने वाली बात है कि श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद को भटगांव विधानसभा क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद और प्यार तो मिल रहा है अब आने वाले विधानसभा चुनाव में में उन्हें पार्टी टिकट देती है कि नहीं यह देखने वाली बात होगी प्राइम्स टीवी न्यूज से शत्रुघन तिवारी कि रिपोर्ट।

Related posts

धरमपुरी की समस्त शालाओं में कही न कही प्रतिदिन स्वीप गतिविधियां हो रही आयोजित

MPCG NEWS

मुख्यमंत्री घोषणा क्र. 537 व 538 के संदर्भ मे कार्यशाला आयोजित।

MPCG NEWS

मध्य प्रदेश शासन का फरमान: रिटायरमेंट के बाद पुलिस अधिकारी पहन सकेंगे अपनी वर्दी, जारी हुआ आदेश.!!*

MPCG NEWS

Leave a Comment