जिला अस्पताल में विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा ने पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा रायसेन स्थित जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया। इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल का भ्रमण कर उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान विधायक डॉ चौधरी को सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने जिला अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यो की प्रगति से भी अवगत कराया। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष अर्चना पोर्ते नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ सहित चिकित्सा अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।