*ज़िले में आयोजित होगी सबरंग कला प्रदर्शनी*
*रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी*
*प्रतिभाओं के चयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि में हुई वृद्धि, 20 अगस्त तक होंगे रजिस्ट्रेशन*
*साहित्य, संगीत, संस्कृति को समर्पित ज़िले की संस्था युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच जो कि निरंतर विभिन्न कला विधाओं से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है अब ललित कला से जुड़ी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु ज़िले में सबरंग कला प्रदर्शनी आयोजित करने जा रही है इस संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए संस्था पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ललित कला की विभिन्न विधाओं चित्रकला, मूर्तिकला, रंगोली से जुड़ी अधिकतम 35 वर्ष की प्रतिभाओं की चयनित कृतियाँ शामिल की जावेंगी। प्रतिभाएँ चयन हेतु अपनी कृतियाँ संस्था की वेबसाइट www.yuvapratibhaprotsahanmanch.com पर उपलब्ध ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रेषित कर सकतीं हैं। प्रतिभाओं के उत्साह को देखते हुए कृतियाँ प्रेषित करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त की गई है।*