गंज क्षेत्र के जनसम्पर्क में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं ने तिलक लगाकर किया स्वागत, खूब मिला आशीर्वाद
बैतूल।। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने बुधवार गंज क्षेत्र में किये गए जनसम्पर्क में अपना जलवा खींच दिया हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम लेकर जैसे ही ढोल ठमाकों के साथ निलय डागा जनसम्पर्क के लिए निकले, हाथों में फूलों की माला और अपने बेटे को तिलक लगाकर विजयी आशीर्वाद प्रदान करने लोगों की होड़ लग गयी। श्री डागा ने गंज क्षेत्र के प्रत्येक घरों और परिवारों में पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया । खास बात यह रही कि श्री डागा की उम्र से बड़ा शायद ही ऐसा कोई शख्स बचा हो जिसके चरणों को छूकर निलय डागा ने आशीर्वाद ना लिया हो। महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने बेटे , अपने भाई को दिल खोलकर आशीर्वाद प्रदान किया। जनसम्पर्क में बैतूल विधान सभा के गांव गांव से लोग बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचे थे जो हाथों में कांग्रेस का झंडा और गले में गमछा डाले निलय डागा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा का जंनम्पर्क के दौरान जगह जगह भव्य स्वागत किये जाने की व्यवस्था कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि आम मतदाताओं ने कर रखी थी। गली हो या फिर मोहल्ले प्रत्येक घरों में पहुंचे श्री डागा का मतदाताओं ने दिल खोलकर स्वागत किया। बुजुर्ग महिलाएं ओर पुरुष श्री डागा को कुछ इस तरह गले लगाकर आशीर्वाद दे रहे थे मानो अपने सगे बेटे को गले लगाकर उसे जीवन में खूब तरक्की करने का आशीर्वाद दे रहे हो। हर घर मे महिलाएं विजयी तिलक लगाकर अपने भाई को आशीर्वाद दे रही थी। लोग अपने बेटे का स्वागत करने के लिए पुष्प माला लिए अपने घरों के सामने खड़े हुए थे। ये नजारे सीधे सीधे कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा की लोकप्रियता प्रदर्शित कर रहे थे। निलय डागा भी अपनो से पूरी आत्मीयता से अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।
पूरे परिवार ने मांगा निलय के लिए आशीर्वाद
जनसम्पर्क के दौरान बैतूल विधान सभा में आने वाले सभी ग्रामों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण जन जिला मुख्यालय पहुंचे थे। खास बात ये है कि अपनो के बीच दो चेहरे ऐसे भी थे जो जनता के बीच पहुंचकर निलय डागा के लिए हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांग रहे थे। इसमें एक चेहरा था कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा के बड़े भाई नीरज डागा का और दूसरा चेहरा था निलय डागा की पत्नी श्रीमती दीपाली निलय डागा का, दोनों ने जनता के बीच पहुंचकर निलय डागा के लिए भावुकता के साथ समर्थन मांगा। श्री डागा का जनसम्पर्क मेकेनिक चौक गंज से होता हुआ मस्जिद चौक, हाथी नाला, गुबरेले गली, होटल आई सी इन होते हुए जैसे ही तांगा चौक पहुंचा। कांग्रेस जनों ने श्री डागा का जोरदार स्वागत किया । इसके पश्चात श्री डागा का कारवा शनिमंदिर के सामने से होता हुआ राधाकृष्ण धर्मशाला पहुंचा जहां जनसम्पर्क का समापन किया गया।
इनका रहा विशेष सहयोग
जनसम्पर्क के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव समीर खान, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, सेवा दल अध्यक्ष अनुराम मिश्रा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरू शर्मा ,नारायण धोटे, कैलास पटेल, नवल सिंह ठाकुर, डॉ. ज्ञानदेव माथनकर, चंदू गोठी, ऊसभ गोठी, प्रशांत मरोठी, लोकेश पगारिया, सुनील जेधे, अनिल मगरकर, शैलेष गुबरेले, प्रणय पाठक, लवलेश बब्बा राठौर, नब्बू खान, मिथलेशसिंह राजपूत, मुकेश यादव, शेख असलम, रूप सिंह ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, रककु शर्मा, लोकेश पगारिया, प्रणय पाठक, सोमेश त्रिवेदी, मनीष वर्मा, मोनू बड़ोनिया, अंकित सिंह ठाकुर, मोनू दीवान, कुमार जीत सिंह ठाकुर, तुलसी राम यादव, अशोक नागले, हर्षवर्धन धोटे, आकाश भाटिया, संतोष दीवान, अजीज खान, रेवाराम रावत, नेताराम यादव, शिवशंकर मालवीय, राकेश माझी, सफिक खान, परवेज खान, मनोज वर्मा, अफजल खान, शेख हासिम, अशोक निरापुरे, रसीद भाई, इल्यास काजी, शिवदयाल लोखंडे, रम्मत पटेल, नफिस पार्षद, कदीर खान पार्षद, पूर्व पार्षद श्रीमती जमुना पण्डागरे, प्रेरणा तिवारी, पार्षद नंदिनी तिवारी, नसीम कौसर, नीलिमा नन्दनवार, मनीषा झरबड़े, सुशीला तिवारी, संगीता राठौर, मोनिका राठौर, पूजा अतुलकर , मंजू पिपरदे, कविता पवार, अनिता मासोदकर, अर्चना साहू, गंगा आहके, शोभा शर्मा, उषा गायकवाड़, पुष्पा मर्सकोले, रेखा वानखेड़े, रजनी लोखंडे, उर्मिला धुर्वे, आरती राजपूत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची महिलाएं शामिल थी।