window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-VQJRB3319M'); छिंदवाड़ा जिले के इस गांव में लगातार 21 वर्षो से गणेश पर्व मनाते आ रहे ग्रामवासी - MPCG News

छिंदवाड़ा जिले के इस गांव में लगातार 21 वर्षो से गणेश पर्व मनाते आ रहे ग्रामवासी

धूमधाम गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश को दी विदाई

छिंदवाड़ा। जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील चौरई के ग्राम पंचायत पालादौन में ‌श्री चमत्कारी बाल हनुमान मंदिर में श्री बालक बजरंग सेवा समिति द्वारा गणेश उत्सव की अपनी 21वी वर्षगांठ में भगवान श्री गणेश एंव ‌उनकी सवारी चूहो का बड़ी ही धूम-धाम से विसर्जन किया गया। जिसमे श्री बालक बजरंग सेवा समिति के सभी सदस्य और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

दरअसल ग्राम वासियों से बातचीत में पता चला की श्री बालक बजरंग सेवा समिति ग्राम पंचायत पालाद़ौन ‌की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी समिति हैं। श्री बालक बजरंग सेवा समिति का नाम आसपास केे ग्रामो मे भी चलता हैं। समिति के सदस्यों एवं ग्राम वासियों से बातचीत में यह भी पता चला की श्री चमत्कारी बाल हनुमान मंदिर में जो कोई भी अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना हनुमान जी महाराज अवश्य पुरी करते हैं।

Related posts

MP हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का बड़ा फैसलाः भ्रष्ट न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में कोई भी सदस्य शामिल नहीं होंगे, जारी की सूचना

MPCG NEWS

मुलताई: एक दर्जन से अधिक ग्रामो के किसानो ने पारसडोह बांध से मांगा सिंचाई के लिए पानी

MPCG NEWS

*कलेक्‍टर ऋषभ गुप्ता ने कन्नौद विकासखण्‍ड क्षेत्र के अंतिम ग्रामो में किया औचक निरीक्षण

MPCG NEWS

Leave a Comment